नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी सोशल मीडिया पर अपने फोटोज वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने अपनी वेकेशन की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिसमें बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को सोफी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटोज में वो समंदर किनारे बने पुल पर खड़े होकर पोज दे रही हैं।
इस तस्वीर में सोफी पिंक कलर की बिकिनी के साथ एक प्रिंटेड स्टॉल भी डाला हुआ है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने हाथ में एक हैड भी पकड़ा हुआ है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपने फूड और पूल में मस्ती के दौरान की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने एक खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, एक ऐसी जगह जहां न खबर होती है, न जूते होते हैं। सोफी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
हाल ही में उन्होंने अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थी, जिनमें वो पानी के बीच बिकिनी पहने शानदार पोज देती दिख रही हैं। तस्वीरों में अभिनेत्री स्काई ब्लू बिकिनी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर एक्ट्रेस ने एक खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘वो बारिश से कैसे डर सकती है, जबकि वो हमेशा एक तूफान रही है…।’
आपको बता दें कि सोफी चौधरी मूल रूप से ब्रिटेन की रहने वाली है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में बतौर पॉप सिंगर की। उन्होंने साल 2000 में एक बैंड की स्थापना की और अपना लिखा हुआ सॉन्ग गाया। इसके बाद वो मुंबई आई और साल 2002 में एमटीवी की होस्टर बन गई। उन्होंने अपने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 2005 में आई फरदीन खान और संजय दत्त की फिल्म शादी नंबर 1 से किया है। जिसके बाद उन्होंने शूटआउट एट वडाला, प्यार के साइड इफेक्ट्स, मनी है तो हनी है, आ देखने जरा, वन्स अपॉन ए टाईम इन मुंबई अगेन जैसी फिल्मों में काम किया है
- # Aa Dekhne Zara
- # bollywood
- # entertainment
- # Entertainment Movies Bollywood
- # Maldies Vacation photo
- # Money Hai To Honey Hai
- # Pyaar Ke Side Effects
- # Shootout at Wadala
- # Sophie Choudry
- # Sophie Choudry photo
- # Sophie Maldives photo
- # आ देखने जरा
- # प्यार के साइड इफेक्ट्स
- # मनी है तो हनी है
- # मालदीव वेकेशन
- # शूटआउट एट वडाला
- # सोफी चौधरी
- # सोफी चौधरी फोटो