Home Breaking News देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स ट्रामा में बड़ी लापरवाही, कोरोना से हुई मौत के बाद बदली डेड बॉडी
Breaking Newsदिल्लीराज्‍यराष्ट्रीय

देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स ट्रामा में बड़ी लापरवाही, कोरोना से हुई मौत के बाद बदली डेड बॉडी

Share
Share

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स ट्रामा में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एम्स ट्रामा सेंटर मैं कोरोना संक्रमित 2 महिलाओं की मौत के बाद उनके डेड बॉडी लापरवाही से अलग-अलग परिवारों को दे दी गई। एक मृतक महिला मुस्लिम समुदाय की थी उसके शव को हिंदू समुदाय के परिजन को दे दिया गया. जो हिंदू परिवार हैं।उनको मुस्लिम महिला का शव दे दिया गया और उन्होंने शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया।

इतने बड़े हॉस्पिटल की इतनी बड़ी लापरवाही की शिकायत मुस्लिम मृतक महिला के परिवार की तरफ से दिल्ली पुलिस को दी गई है। वही ऐम्स प्रशासन इस गलती को मानते हुए अपने सिस्टम को सुधारने की बात कर रहा है। एम्स प्रशासन के लोगों से बात की तो इन्होंने इस पर सफाई देना शुरू कर दिया और इसे महज एक सिस्टम की गलती मानकर इसे सुधारने की बात की है।

यह तस्वीर है अंजुमन की, यह महिला बरेली की रहने वाली है। 4 जुलाई को इसे एम्स ट्रामा सेंटर में एडमिट करने आए थे। टेस्टिंग के बाद यहां पता लगा कि यह महिला कोरोना संक्रमीत है। जिसके बाद इलाज के दौरान 6 जुलाई को रात 11:00 बजे इसकी मौत हो गई।अस्पताल प्रशासन की तरफ से परिजन को इस बात की सूचना देर रात 2:00 दी गई। मौत की खबर सुनने के बाद परिवार दिल्ली के एक कब्रिस्तान में शव को दफनाने की आज तैयारी कर रहे थे। एम्स ट्रामा सेंटर से जब डेड बॉडी वहां पहुंची और परिजनों ने जब चेहरा देखा तो वे सन्न रह गए। क्योंकी उनकी डेड बॉडी को बदल कर दूसरे महिला की डेड बॉडी दे दी गई थी।

See also  जडेजा का खुलासा, धोनी ने हर्षल पटेल के फाइनल ओवर का गेंदबाजी प्लान पहले ही बताया था

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को इस बात की जानकारी दी। अस्पताल प्रशासन द्वारा जांच में यह पता लगा कि मुस्लिम परिवार की मृतक महिला अंजुम के शव को किसी हिंदू परिवार को लापरवाही के चलते दे दिया गया। हिंदू परिवार उस शव को बिना देखे अंतिम संस्कार कर दिया।

इस मुस्लिम परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है जिस महिला की मौत हुई है। 6 महीने पहले इनके पति का भी इंतकाल हो गया था।तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। अस्पताल के इस लापरवाही के बाद इन मासूम बच्चों को अपनी मम्मी का आखरी वक्त पर चेहरा भी देखने को नसीब नहीं हुआ।पीड़ित परिवार इसके लिए इन मासूम के आंखों में जो गम के आंसू है इसके लिए एम्स प्रशासन को जिम्मेदार बता रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...