Home Breaking News देश भर में आज छटा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है…
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍यराष्ट्रीय

देश भर में आज छटा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है…

Share
Share

अंकुर अग्रवाल ।
ग़ाज़ियाबाद । देश भर में आज छटा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसके चलते देशभर में जगह-जगह लोग योग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद में भी बड़ी संख्या में लोग योग करते नजर आए। कुछ लोगों के द्वारा घर पर रहकर ही योग किया जा रहा है ।तो वही गाजियाबाद में भी एनडीआरएफ के जवानों के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एनडीआरएफ कैंपस में ही मनाया गया ।इस अवसर पर तमाम जवान और एनडीआरएफ के आला अधिकारी भी  मौजूद रहे।

इस दौरान एनडीआरएफ के आठवीं बटालियन के कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि देशभर में आज छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। क्योंकि ” योग बनाएगा निरोग” यह सत्य है। खासतौर से कोविड-19 महामारी के चलते इस योग को अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्योंकि हमारी साइंस और ऋषि मुनियों के द्वारा भी यह बताया गया है। कि जो लोग नियमित योग करते हैं। तो वह लोग तमाम बीमारियों से दूर रहते हैं, और खास तौर से कोविड-19 महामारी के लिए भी यह माना गया है। कि यदि लगातार योग अपनाया जाए तो निश्चित तौर पर इस महामारी को भी हराया जा सकता है, और हाल में ही  कई मामले सामने भी आए हैं  । जो लोग कोविड-19 संक्रमित थे, और उनके द्वारा योग अपनाया गया।  तो योग के कारण ही  उन्होंने कोविड-19 को हराया है ।उन्होंने बताया कि आज एनडीआरएफ कैंपस में भी जो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इसका मेन उद्देश्य यह है ।कि सभी जवानों को योग दिवस के महत्व के बारे में बताया जाए और इसके प्रति उन्हें जागरूक किया जाए ।उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने जीवन की दिनचर्या में योग को अवश्य अपनाना चाहिए । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी लोगों को योग करने और अपनी दिनचर्या में लाने के लिए आग्रह किया गया है ।इसलिए आज एनडीआरएफ के सभी जवान यह संकल्प लेते हैं। कि वह अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करेंगे, और सभी लोग निरोग रहेंगे और इसके प्रति  अन्य सभी लोगों को भी जागरूक करेंगे। कमांडेंट ने कहा कि योग के महत्व के बारे में सभी लोगों को जानकारी होनी चाहिए और खुद के साथ-साथ अपने अन्य साथियों और रिश्तेदारों को भी जागरूक करना चाहिए।

See also  आज सेक्टर डेल्टा टू में हर्ष उल्लास के साथ बच्चों और बड़ों ने गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना की
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...