Home Breaking News देश में करीब 96 फीसद लोग कोरोना से हुए ठीक, 20 हजार नए मामले आए
Breaking Newsराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में करीब 96 फीसद लोग कोरोना से हुए ठीक, 20 हजार नए मामले आए

Share
Share

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के हालात में सुधार हो रहा है। कोरोना वायरस मामलों की बात करें तो देश में अब तक करीब 96 फीसद लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार कम हो रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20 हजार मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,550 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 286 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के अब तक 1 करोड़ 2 लाख 44 हजार 853 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 98 लाख 34 हजार 141 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। देश में कोरोना के फिलहाल 2 लाख 62 हजार 272 सक्रिय मामले बचे हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1 लाख 48 हजार 439 पहुंच गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़ी

देश में कोरोना की रिकवरी दर में बढ़ोत्तरी हो रही है। देश में अब तक 96 फीसद लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना से 26,572 लोग ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी दर 95.99% हो गई है। इसके अलावा देश में कोराना के एक्टिव केस भी लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में 6,309 एक्टिव केस कम हुए हैं। इससे एक्टिव दर 2.56% रह गई है। भारत में कोरोना की मृत्यु दर 1.45% है।

See also  SHO की छुट्टी न देने की जिद बनी दो मौतों की वजह! सिपाही की पत्नी और नवजात ने गंवाई जान

देश में 17 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में करीब 17 करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार(29 दिसंबर) तक 17,09,22,030 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 11,20,281 टेस्ट कल किए गए हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...