बुलंदशहर नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर : बुलन्दशहर में बदमाशों के हौंसले इस क़दर बुलन्द हैं कि वो घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने में भी कोई गुरेज नहीं करते। बुलन्दशहर के स्याना थाना क्षेत्र के विकास नगर में देखने को मिली जहां हथियारबंद चार बदमाशों ने हथियार के बल पर परिवारों को बंधक बनाते हुए एक बाद एक, कई घरों में लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित परिवारों की माने तो बदमाश छत के रास्ते से घर में उतरे और उन्होंने हथियार के बल पर परिवारों को बंधक बना लिया, उसके बाद बदमाश घर में रखी नकदी और जेवर लूट ले गए। इसी तरह बदमाशों ने एक ही रात में विकास नगर इलाक़े में एक के बाद एक, तीन घरों में लूट की वारदात को अंजाम दिया।
घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों की ओर से घटना लूट की नहीं चोरी की बताई जा रही मगर सवाल ये अगर यह वारदात चोरी की थी तो फिर पीड़ित आखिर खुद को बंधक बनाए जाने के बाद लूट की बात क्यों कह रहे हैं? खैर देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस आखिर कब तक लूटेरों को गिरफ़्तार कर पाती है, और कब तक ये घटना पूरी तरह बेपर्दा हो पाती हैं।