Home Breaking News दो घरों में लूट के बाद बदमाशों ने तीन को गोली मारी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दो घरों में लूट के बाद बदमाशों ने तीन को गोली मारी

Share
Share

बरेली। बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के अंतगर्त बदमाशों ने शुक्रवार की रात जहां दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके साथ ही एक परिवार तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए। घटना में गोली लगने से घायल हुए लोगों को परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

सीबीगंज के अटा कायस्थान और लटूरी के दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद देर रात चोर गोविंद राम के घर के सामने पहुंचे। घर के ठीक सामने रहने वाले गोविंद राम के भाई ने घर के मेन गेट के सामने खडे़ कुछ लोगों को देखा। जिनकी गतिविधि संदिग्ध लगी। जिसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को मामले की जानकारी दी। इसके बाद दोनों ने चोर चोर कह कर शोर मचाना शुरू कर दिया।शोर सुनकर घर में सो रहे गोविंद राम 60 वर्ष, उनका पुत्र दीपक 35 वर्ष, पुत्री रजनी 22 वर्ष तीनों ही जाग गए।

जिसके बाद तीनों घर का मुख्य दरवाजा खोलकर जैसे ही बाहर निकले तभी बाहर खड़े बदमाशों ने तीनो को गोली मारकर घायल कर दिया।और फरार हो गए। जिससे क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया। इधर बदमाशों के भागने के बाद मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीण व परिजन गोली लगने से घायल तीनों लोगों को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक तीनों का इलाज कर रहे है। वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि घटना के बाद से क्षेत्रीय लोगों में दहशत है।

See also  चारधाम यात्रा के कोर क्षेत्र में विशेष यातायात प्लान लागू, दिल्ली से ऋषिकेश जाने के लिए ये रहेगा रूट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...