नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। बीबीनगर क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद के चलते मारपीट हो गई। मारपीट ने एक परिवार के तीन लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस ने
रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बीबीनगर क्षेत्र के गांव पोटा कबूलपुर में मंगलवार रात्रि दबंगों ने मामूली विवाद में एक परिवार पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। दबंगों द्वारा किये गए अचानक हमले में पिता और दो पुत्र घायल हो गये। घायलों को मरा समझ और पब्लिक को अपनी ओर आते हुए देखकर भाग खड़े हुए। वहीं, ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया और मामले की जांच में जुट गई। पीड़ित रवि ने बताया कि मामूली विवाद होने पर प्रिंस पुत्र शिव कुमार, अमन पुत्र शिव कुमार, विशाल पुत्र मांगे और मनीष पुत्र मांगे आदि आरोपियों ने लाठी-डंडे ओर धारधार हथियार से हमला किया। बीबीनगर थानाध्यक्ष ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि शराब पीकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चारो आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।