Home Breaking News दो बच्चों को जन्म देने के बाद बेहद दर्द से गुजर रही हैं Kareena Kapoor, सोशल मीडिया पर किया खुलासा
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

दो बच्चों को जन्म देने के बाद बेहद दर्द से गुजर रही हैं Kareena Kapoor, सोशल मीडिया पर किया खुलासा

Share
Share

नई दिल्ली। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ ने अपनी योग करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की हैं और योग को लेकर अपने अनुभव साझा किये।

ऐसी कई एक्ट्रेसेज़ हैं, जो नियमित रूप से योग का अभ्यास करती हैं। इनमें शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर ख़ान, जैकलीन फर्नांडिस जैसी कई एक्ट्रेसेज़ शामिल हैं। करीना ख़ुद लम्बे समय से योग कर रही हैं और योग दिवस के मौक़े पर उन्होंने इसको लेकर एक दिलचस्प और प्रेरणादायी खुलासा किया।

करीना ने योगासन की मुद्रा में अपनी एक फोटो शेयर की और इसके साथ लिखा- मेरे लिए, योग की यात्रा 2006 में शुरू हो गयी थी, जब मैंने टशन और जब वी मेट साइन की थीं। अद्भुत यात्रा, जिसमें मुझे फिट और ताक़तवर बनाये रखा। यहां बताते चलें कि टशन में करीना अपनी साइज़ ज़ीरो फिगर के लिए काफ़ी चर्चित रही थीं और तब से बेबो फिटनेस आइकॉन मानी जाने लगीं।

करीना आगे लिखती हैं- अब दो बच्चे होने और मां बनने के लिए चार महीनों बाद, इस बार मैं काफ़ी थकी हुई थी और वापस आने में बहुत दर्द था, लेकिन आज मैं धीरे-धीरे इसकी ओर लौट रही हूं। योग का समय मेरा अपना समय होता है। और हां, नियमित होना इसकी कुंजी है। इसलिए करते रहिए। इस नोट पर, मैं एक बिल्ली की तरह स्ट्रेच करने जा रही हूं और उम्मीद करती हूं आप सब भी करेंगे। बेबो की इस पोस्ट पर कटरीना कैफ़, हुमा कुरैशी समेत कई सेलेब्स नेे रिएक्ट किया है।

See also  मुख्यमंत्री की जनसभा के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का डीएम ने किया निरीक्षण

करीना ने योग करते हुए सैफ़ अली ख़ान और बेटे तैमूर की फोटो भी शेयर की हैं। इन फोटो से साथ लिखा- इंटरनेशनल योग दिवस पर पति और बेटे परम्परा का पालन करते हुए। एक हमेशा एक-दूसरे को प्रेरित करते हैं, क्योंकि प्रेरणा घर से ही शुरू होती है। बता दें, करीना इसी साल दूसरे बच्चे की मां बनी हैं। फ़िल्मों की बात करें तो करीना अब आमिर ख़ान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा में नज़र आएंगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...