नीरज शर्मा की खबर
जहाँगीराबाद : कोतवाली क्षेत्र के गांव लछोई के निकट तेज गति से आ रही दो बाइकों की आपस मे भिड़ंत होने की घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में तीन युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लछोई गांव के पास मंगलवार की देर शाम आमने सामने हुई बाइकों की भिड़ंत में बाइक चालक सचिन पुत्र सीताराम की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक तेज सिंह पुत्र श्रीचंद निवासी बनवारीपुर गम्भीर रूप से घायल हो गया। साथ ही दूसरी बाइक सवार कर्मवीर पुत्र चरण सिंह निवासी पन्नीनगर, व बनवारीलाल पुत्र लाल सिंह निवासी मोहनकुटी थाना बुलन्दशहर गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना के सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।