Home Breaking News दो स्थानों से तस्करी कर लाये गए 300 से अधिक पव्वे बरामद
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

दो स्थानों से तस्करी कर लाये गए 300 से अधिक पव्वे बरामद

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर। जिले में सख्ती के बावजूद अवैध शराब की बिक्री लगातार हो रही है। सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने डिबाई क्षेत्र में छापेमारी कर 300 से अधिक अवैध शराब के पव्वे बरामद किए। दो स्थानों पर की गई छापेमार कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

आबकारी निरीक्षक सुरेश सिंह चौहान ने बताया कि विशेष परिवर्तन अभियान के तहत डिबाई थाना क्षेत्र के गांव मकराना, वीरपुर, मसूदपुर एवं थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के कन्हेरा आदि गांवो में छापेमारी की गई। मखना ग्राम में एक घर से 35 पव्वे देसी शराब के बरामद हुए। संबंधित अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिकारी की सुसंगत धाराओं में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। वही, डिबाई-शिकारपुर मार्ग पर हीरापुर रोड के पास मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक वैगन आर से 288 पव्वे अंग्रेजी व्हिस्की की अवैध शराब के बरामद हुए। साथ ही अभियुक्त गौतम कुमार पुत्र राम सिंह को गिरफ्तार कर एवं वाहन मालिक के विरुद्ध थाना डिबाई में आबकारी अधिनियम व आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है। इस दौरान आबकारी टीम में प्रभात वर्धन, विमल ओर डिबाई पुलिस शामिल रही।

See also  विश्वास गुर्जर बने भा0कि0यू0 लोक शक्ति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...