Home Breaking News धनोरी वेटलैंड हो रहा है, अप्रवासी मेहमान पक्षियों के लिए तैयार।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

धनोरी वेटलैंड हो रहा है, अप्रवासी मेहमान पक्षियों के लिए तैयार।

Share
Share

आज दिनाँक 26 अक्टूबर 2021 को जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने वेटलैंड जाकर, वहां की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए।

ज्ञात रहे प्रत्येक वर्ष नवंबर से फरवरी तक साइबेरिया, चाइना तथा यूरोप के विभिन्न हिस्सों से पक्षी हिंदुस्तान आते हैं और कुछ दिन यहां प्रवास करने के बाद लौट जाते हैं । जनपद गौतमबुद्धनगर की विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धनोरी में स्थित वेटलैंड, जहां विगत कई वर्षों से हजारों की संख्या में विभिन्न पक्षियों की नस्ल कई देशों की सीमाएं पार करती हुई, यहां करके रही हैं। इस बार वेटलैंड में जलकुंभी हो जाने के कारण मेहमान पक्षियों को यहां उतरने में दिक्कत हो सकती है, उसी को देखते हुए, देश के पक्षी प्रेमी व पर्यावरणविदों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से संपर्क किया तथा उस जलकुंभी को अविलंब निकलवाए जाने हेतु कार्यवाही की मांग की। उसी को लेकर आज काफी संख्या में पर्यावरण विद तथा जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह वैटलैंड पहुंचे और जल कुंभी की सफाई के अभियान का शुभारंभ कराया। इस कार्य में यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अपने हॉर्टिकल्चर विभाग को इसकी सफाई अविलंब किए जाने के निर्देश भी जारी किए हैं।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि “यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि जेवर विधानसभा में एक ऐसा वेटलैंड मौजूद है, जहां दुनिया भर के पक्षी प्रेमी और पर्यटक आते हैं, जरूरत है इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की, क्योंकि बनने वाले जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चालू होने के पश्चात यहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है, जिससे क्षेत्र में रोजगार और खुशहाली आएगी। इस दिशा में प्रयास तेज किए जाएंगे।”

See also  लोकेश भाटी बने समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य

इस मौके पर पर्यावरणविद श्री वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर रोहित शर्मा जी, सुरेंद्र जी, मुकेश पात्रा जी, जितेंद्र शर्मा जी, विभास भटनागर जी एवं श्याम भागरा जिम आदि मौजूद रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...