नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर NH-91 हाइवे पर दो घोड़ागाड़ी के बीच हुई रेस का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि वीडियो का संज्ञान लेकर महामारी एक्ट और बिना अनुमति हाइवे पर रेस कराने का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वो आखिर वो कौन लोग हैं जो बिना किसी अनुमति हाइवे पर घोड़ागाड़ीयों की रेस करा रहे थे।
दरसअल दो घोड़ागाड़ी के बीच हाइवे पर दौड़ कराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ, वीडियो सिकन्दराबाद NH- 91 का बताया गया, 23 सैकेंड के वीडियो में जहां दो घोड़ागाड़ी आपस में दौड़ करती नज़र आ रहीं हैं तो वहीं घोड़ागाड़ीयों के इर्द-गिर्द बाइकों पर सवार कुछ लोग भी वीडियो में नज़र आ रहे हैं। वायरल वीडियो में दावा किया गया कि सट्टाबाजो ने इस दौड़ पर लाखों रुपये का सट्टा लगाया था। साथ ही दावा किया गया कि ये रेस आज सुबह सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र वीरखेखडा गाँव से चंदेरू गाँव तक हाइवे पर कराई गई थी। वीडियो देखकर साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि घोड़ागाड़ीयों कि इस दौड़ में कैसे हाइवे से गुजरने वाले लोगों की जान को खतरे में डाला गया था।
सिकंदराबाद सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि मीडिया के माध्यम से एक वीडियों प्राप्त हुआ जिसमें कुछ व्यक्तियों द्वारा थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत हाईवे पर घोड़ा बुग्गी की रेस का आयोजन किया जा रहा है। उक्त वीडियों का तत्काल संज्ञान लेते हुए पाया गया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा एकत्रित होकर धारा 144 का उल्लंघन किया गया व सामाजिक दूरी का पालन न कर बिना मास्क के (कोविड-19) महामारी अधिनियम की शर्तों का भी उल्लंघन करते हुए घोड़ा बुग्गी दौड़ का आयोजन किया गया। इस संबंध में तत्काल थाना सिकन्द्राबाद पर 30-35 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188/269/270 भादवि व 3/4 महामारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अज्ञात व्यक्तियों की शीघ्र पहचान कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।