Home Breaking News धारा 370 और आर्टिकल A हटा कर बीजेपी ने उठाए ऐतिहासिक कदम , वामपंथी कर रहे हैं विरोध , कश्मीर में इमरजेंसी लगी ,लद्दाख होगा अलग केंद्र शासित  प्रदेश
Breaking Newsजम्मू और कश्मीरराजनीतिराष्ट्रीय

धारा 370 और आर्टिकल A हटा कर बीजेपी ने उठाए ऐतिहासिक कदम , वामपंथी कर रहे हैं विरोध , कश्मीर में इमरजेंसी लगी ,लद्दाख होगा अलग केंद्र शासित  प्रदेश

Share
Share

राजधानी समेत पुरे देश में ख़ुशी का माहौल

जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35A को खत्म करने की जैसी घोषणा हुई पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी राजधानी दिल्ली में भी इस फैसले से इतने खुश हुए कि आज ही दिवाली और स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए दिल्ली के बुराड़ी में पटाखे जलाकर और मिठाइयां खिलाकर इस फैसले का जश्न मना रहे हैं।

लोगों का कहना है कि यह उनके लिए दिवाली और आजीवन के लिए स्वतंत्र दिवस किस दिन की शुरुआत हो गई है इस फैसले को और कोई ऐतिहासिक फैसला बताओ जिसका पूरे देश को बेसब्री से इंतजार था।

घाटी का होगा चहुंमुखी विकास

बाबू भाई मंडल भारतीय जनता पार्टी के निगम पार्षद अनिल त्यागी और उनके साथ कई स्थानीय लोगों ने भी घरों से बाहर निकल कर इस फैसले का स्वागत किया और पटाखे जलाकर लोगों को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया इन दोनों के चेहरे पर इस फैसले की खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती थी।

हर कोई इस फैसले के बाद हर्षित है लोग जहां एक और उस फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताया है उनका कहना है कि अब प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो सकेगा और साथ ही साथ आतंकवाद घुसपैठ पर भी पूरी तरीके से लगाम लगाई जा सकेगी

370 हटाये जाने का विरोध कर रहे है कुछ लोग

अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर एक तरफ जहां देश में खुशी है और वही इसके समर्थन में मिठाई ओर आतिश बाजी की जा रही है वही कुछ लोग काश्मीर में 370 हटाये जाने का विरोध कर रहे है

See also  सास को बेरहमी से पीट रही थी बहु, पति ने बनाया वीडियो, केस दर्ज

जंतर मंतर पर आज वाम समर्थक छात्रों ने कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने और जम्मू कश्मीर को केंद्र शाषित प्रदेश बनाये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जम्मू कश्मीर को पुराना स्टेटस देने की मांग की इनका कहना है कि 370 भारत को कश्मीर से जोड़ना वाला एक पुल था जिसे तोड़ दिया गया. ये भारत के संविधान पर हमला है.

कश्मीर में इमरजेंसी लगी

 

संघ पर भी जमकर निशाना साधा अब कश्मीर में इमरजेंसी लगी है वो दिन दूर नही जब पूरे भारत मे एमरजेंसी कभी भी लग सकती है ये भारत के संविधान पर हमला है और इसको बचाने के लिए हम सड़को पर आए है.साथ ही लद्दाख होगा अलग केंद्र शासित  प्रदेश .

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...