अंकुर अग्रवाल की रिपोर्ट
गाजियाबाद के नंदीग्राम इलाके में आज नगर निगम ने युद्ध स्तर पर अवैध निर्माण को तोड़ा है बताया जा रहा है कि नगर निगम का एक बड़ा दस्ता जेसीबी मशीनों के साथ वहां पहुंचा और लगातार निगम की जमीन को कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए निगम के दस्ते ने लगातार जेसीबी चलाई और जमीन पर अवैध तरीके से बनाई गई बाउंड्री और एक मकान को ध्वस्त कर दिया ।अधिकारियों का कहना है कि निगम के दस्ते ने यहां पहले नोटिस भी दिया था और इस मामले में लोगों को अवगत कराया था कि यह निगम की जमीन है इस पर अवैध निर्माण और अवैध कब्जा ना करें लेकिन उसके बावजूद लोगों ने अवैध निर्माण किया है जिसके बाबत अब कार्रवाई की जा रही है और नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि करीब 100 मकान ऐसे हैं जो अवैध तरीके से यहां बनाए गए हैं जिनको इस बारे में जानकारी दी गई और बता दिया गया है कि यह जगह को खाली कर दिया जाए और निगम बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे को खाली कर आएगा तस्वीर में आप देख सकते हैं किस तरीके से निगम की जेसीबी और बुलडोजर के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है और निर्माण को ध्वस्त किया जा रहा है साथ ही मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है ताकि विरोध करने वाले लोगों को हटाकर अवैध निर्माण को तोड़ा जाए