गगन बंसल की रिपोर्ट
जहाँगीराबाद : गुरुवार को गोरखपुर में घटित चौरी चोरा कांड की एक शताब्दी पूरी हो गई। इस अवसर पर नगर पालिका व शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज ने संयुक्त रूप से एक प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी का शुभारम्भ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अमिता वरूण एवं प्रधानाचार्य सी0पी0 अग्रवाल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
नगर के शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज से एक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलिज के में ही जाकर समाप्त हुई। इसके बाद विद्यालय के परिसर में एक विचार गाेष्ठी का आयोजित कर इस घटना पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने इस कांड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देश में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भारतीयों ने 4 फरवरी 1922 को गोरखपुर में ब्रिटिश सरकार की एक चौकी पर धावा बोल कर उसमें आग लगा दी थी। इस घटना में चौकी के अंदर छिपे लगभग 22 सिपाही मारे गए थे। इस घटना को चौरी चौरा कांड के नाम से जाना जाता है। नगर पालिका की ईओ अमिता वरुण ने छात्राें को आलस्य त्यागकर अपने लक्ष्य प्राप्ति में जुट जाने के लिए कहा। प्रभात फेरी के दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज एमपी गौतम पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक राकेश कुमार, ऊधम सिंह, नीरज वार्ष्णेय, मुनेश गुप्ता, सुधांशु भारद्वाज आदि सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा।