Home Breaking News नड्‌डा ने सेना पर सवाल उठाने को लेकर राहुल पर साधा निशाना
Breaking Newsदिल्लीराजनीतिराज्‍यराष्ट्रीय

नड्‌डा ने सेना पर सवाल उठाने को लेकर राहुल पर साधा निशाना

Share
Share

नई दिल्ली । रक्षा मामलों की स्टैंडिंग कमेटी में शामिल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक भी बैठकों में हिस्सा न लेने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निशाना साधा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर एक जिम्मेदार नेता की भूमिका के विपरीत आचरण करने वाला बताया है। कहा है कि एक तरफ वह डिफेंस की स्टैंडिंग काउंसिल की बैठकों में भाग नहीं लेते, दूसरी तरफ सेना का मनोबल गिराते हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘राहुल गांधी ने डिफेंस की स्टैंडिंग कमेटी की एक भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया। मगर, दुखद रूप से वह लगातार देश का मनोबल गिराने के साथ हमारे सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठाने के साथ वह सब कुछ करते हैं जो एक जिम्मेदार विपक्ष के नेता को नहीं करना चाहिए।’

भाजपा अध्यक्ष ने दूसरे ट्वीट में गांधी परिवार पर कांग्रेस के दूसरे नेताओं को आगे बढ़ने से रोकने का आरोप लगाया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘राहुल गांधी उस गौरवशाली वंश परंपरा से संबंधित हैं, जहां रक्षा के मामलों में, समितियां नही केवल दलाली मायने रखती है। कांग्रेस के कई योग्य सदस्य हैं जो संसदीय मामलों को समझते हैं लेकिन एक राजवंश ऐसे नेताओं को कभी बढ़ने नहीं देगा। वास्तव में दुखद है।’

See also  अधिग्रहण किया जाएगा आजम के जौहर यूनिवर्सिटी भूमि का
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...