Home Breaking News नदी की बीच धारा से बही नाव जिसमं थे 200 लोग, अटक गयीं सांसें
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नदी की बीच धारा से बही नाव जिसमं थे 200 लोग, अटक गयीं सांसें

Share
Share

कुशीनगर। बिहार सीमा से सटे नारायणी पार जिले के दियरा क्षेत्र से आ रही एक नाव में फंसे 200 लोगों को शुक्रवार की सुबह रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गाय है। डीएम और एसपी पूरी रात नदी किनारे कैंप करते रहे है।

गुरुवार की रात्रि एक बड़ी नाव नदी के उस पार दियरा में फसे लोगो को निकालने गई थी। वापस लौटते समय बीच नदी में ही नाव के इंजन का डीजल समाप्त हो गया था। नाव नदी के धारा में बहने लगी और बरवापट्टी घाट से 5 किमी दूर अमवादिगर गांव के सामने बने एक ठोकर के समीप जा फंसी। वहां के जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एसपी सचिंद्र रात्रि 11 बजे वहां पर पहुंचे। सुबह करीब 5 बजे मौके पर पहुंची NDRF SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर महिलाओं, किसानों और बच्चों को बाहर निकला।

यह था पूरा मामला

बरवापट्टी थाना क्षेत्र के नदी के उस पार दियरा क्षेत्र में अपनी खेती करने गए लोग एका एक नदी में पानी अधिक होने के चलते फंस गए थे। इनको निकाल कर लाने के लिये नाव मालिक नाव लेकर प्रशासन के डर से रात में गया और उधर से लौटते समय बीच नदी में ही नाव का तेल ख़त्म हो गया था। छोटी नाव से उफनाई नदी में जाकर लोगो को बचा पाना मुश्किल था और पूरी रात्रि डीएम सहित जिले के सभी प्रशासनिक अमला दर्शक बने रहे हैं। उधर नदी के धार में फंसे लोग चीखते व चिल्लाते रहे। सुबह सभी को सुरक्षित निकाले जाने के बाद प्रशासन की सांस में सांस आई।

See also  सिर कटी लाश का हुआ खुलासा: जानिए आखिर क्यों, पिता ने ही काटी थी अपनी ही बेटी की गर्दन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...