नीरज शर्मा की रिपोर्ट
– लेखपाल और सिकंदराबाद प्रशासन के खिलाफ कलक्ट्रेट गेट पर दे रहे है धरना
बुलंदशहर। तहसील सिकंदराबाद के गांव नयागांव के ग्रामीणों का धरना बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। आरोप है कि प्रधान और तहसील स्टाफ की मिलीभगत से ग्राम समाज की भूमि को बेचा जा रहा है।
सिकंदराबाद देहात क्षेत्र के गांव नयागांव निवासी बड़ी संख्या में ग्रामीण कलक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर बीते मंगलवार को धरना शुरू किया। धरना बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि १९९५ में उन लोगों को कृषि भूमि का आवंटन किया गया था, जिसका रिकार्ड तहसील उपलब्ध है। मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। १९९६ में कोर्ट ने आदेश भी दिए हैं कि विवादित पट्टों की जमीन से पट्टेदारों को बेदखल न किया जाए, लेकिन कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बाद भी बेदखल करने की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल और कानूनगो ग्रामीणों के आवासों की चारदीवारी को तोड़ कर सारा सामान भरकर ले गए है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है, तब तक धरना जारी रहेगा।