नीरज शर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में 6 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत हो गई थी जिसके बाद ससुरालीजनों ने शव को कब्र में दफना दिया था, जिसके बाद पुलिस ने आज मृतिका के परिजनों की तहरीर पर कब्र से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, परिजनों ने आरोप लगाया था मृतका का पति दहेज में 5 लाख रुपये और अन्य सामान लाने के लिए दबाव बनाता था वही अन्य एक लड़की से प्रेम प्रसंग भी था, जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी है पुलिस ने शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है क्योंकि मृतिका के परिजनों का आरोप है कि उनको इस तरीके की कोई सूचना नहीं दी गई कि उनकी बेटी की मौत हो गई है, 11 माह पूर्व बुलंदशहर के मिर्जापुर गांव के रहने वाले एक युवक के साथ शादी हुई थी और अब नवविवाहिता इस दुनिया में नहीं रही है, पूरा मामला बुलंदशहर जनपद के थाना कोतवाली देहात के गांव मिर्जापुर का है, पूरे मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का करने की आशंका जताते हुए तहरीर दी है मृतिका के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।