गोविंदपुरी इलाके में मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 13 मार्च को होली वाले दिन आरोपी ने शराब के नशे में छह साल की मासूम के साथ ग्रामीण सेवा में दुष्कर्म किया था, जिसके बाद से पुलिस को आरोपी की तलाश थी।
करीब एक महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश निवासी मतराम उर्फ मतरा (32) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया के अनुसार पीड़िता अपने परिवार के साथ गोविंदपुरी में रहती है। पिता सरोजनी नगर इलाके में चाय की दुकान पर काम करता है। गत 13 मार्च शाम को मासूम घर के पास से खेलते हुए गायब हो गई।
परिजन जब तक पुलिस के पास पहुंचते बच्ची खून से लथपथ हालत में इलाके में मिल गई। मासूम को एम्स ट्रॉमा सेटर में भर्ती कराया गया। तबीयत में सुधार होने के बाद मासूम ने पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी ने सूनसान जगह पर खड़ी ग्रामीण सेवा में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अलावा सभी ग्रामीण सेवा चालकों से पूछताछ की। सीसीटीवी में आरोपी बच्ची को ले जाते तो दिखाई दिया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई थी।
पीड़ित आरोपी का नाम मतरा बता पा रही थी। इधर लोकल इंटेलीजेंस से पता चला कि होली वाले दिन से इलाके में रहने वाला मतरा उर्फ मतराम गायब है। छानबीन के बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गोविंदपुरी से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने खुलासा किया कि घटना वाले दिन वह नशे में था।