ग्रेटर नोएडा। देवर से झगड़ा होने पर घर से निकली महिला ने सुथियाना से परी चौक जाने के लिए जीप सवार युवकों से लिफ्ट ली। युवक के शराब के नशे में थे। अनहोनी के डर से महिला ने जीप से नीचे उतरने की कोशिश की। इसी दौरान चालक ने जीप चला दी। इससे महिला जीप से गिरकर घायल हो गई। पुलिस ने इस मामले आरोपी जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ईकोटेक-3 पुलिस के मुताबिक महिला का गुरुवार की रात अपने देवर से झगड़ा हो गया। इसके बाद महिला नाराज होकर रात में ही अलीगढ़ में रहने वाले अपने पति के पास जाने के लिए घर से निकल गई। इसी बीच महिला परी चौक जाने के लिए एक जीप में लिफ्ट लेकर सवार हो गई। आरोप है कि जीप में सवार युवक शराब के नशे में धुत थे। इसके चलते अनहोनी के डर से महिला ने कार से उतरने का प्रयास किया। इससे महिला जीप से नीचे गिर गई। इससे महिला के सिर और हाथ पैर में चोट आई है। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का इलाज करवाकर उसे उसके पति के पास छुड़वाया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस मामले में महिला के शिकायत पर आरोपी जीप चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी गाड़ी चालक की तलाश में जुटी है।