अगर आपने बैंक में KYC नहीं जमा किया है तो कल से आपका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है। दरअसल सरकार के निर्देश के बाद सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को साफ कर दिया है कि वह 30 जून से पहले बैंक में PAN नंबर दे दें।
अगर ग्राहकों ने 30 जून के बाद ऐसा नहीं किया तो आपका बैंक अकाउंट फ्रीज हो सकता है। साथ ही, जिन लोगों के पास PAN कार्ड नहीं उन्हें फॉर्म-60 भरना होगा।
आपको बता दें कि इससे पहले बैंकों ने 28 फरवरी तक पैन कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन तय की थी।
पैन कार्ड नहीं है तो भरें फार्म 60
– बैंकों ने अपने कस्टमर्स को पत्र लिख कर कहा है कि अपना पैन नंबर अपनी ब्रांच में रजिस्टर्ड कराएं।
– अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो फार्म 60 भरें।
– बैंक ने इसके लिए पिछले सप्ताह इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट की ओर से जारी किए गए निर्देश का हवाला दिया है, जिसमें बैंक अकाउंट होल्डर्स के लिए 28 फरवरी तक पैन डिटेल्स देना मैंडेटरी किया गया था।
KYC होने के बावजूद देना होगा PAN
– बैंक की ओर से साफ किया गया है कि पैन डिटेल्स केवाईसी मानकों को पूरा करने वाले बैंक अकाउंट के लिए भी जरूरी है।
– जिन लोगों का पैन कार्ड नहीं है वे फार्म 60 भर कर जमा कर सकते हैं।
– फार्म 60 यह डिक्लेयर करने के लिए भरा जाता है कि मेरे पास पैन कार्ड नहीं है।
– इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने बैंक और पोस्ट ऑफिस अकाउंट होल्डर्स के लिए 28 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पैन डिटेल्स