नीरज शर्मा की रिपोर्ट
जहाँगीराबाद : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक मनचले द्वारा नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ व जबरदस्ती का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोरी के पिता ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग पीड़ित किशोरी के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि विगत 1 फरवरी को उसकी 12 वर्षीया पुत्री अपने छोटे भाई के साथ घर के निकट ही बनी बुर्जी से भूसा लेने गई थी। तभी गांव का ही रहने वाला असगर अब्बास नाम का मनचला युवक वहां आ धमका और उसकी पुत्री के साथ अश्लील हरकत करते हुए जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। पीड़ित किशोरी बमुश्किल खुद को मनचले के चंगुल से छुड़ाकर रोते बिलखते घर पहुंची और सारी घटना अपने परिजनों को बताई। पीड़ित किशोरी के पिता का आरोप है कि जब उसने मनचले की हरकत की शिकायत आरोपी के परिजनों से की तो वहां मौजूद आरोपी व उसके जीजा ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर असगर अब्बास पुत्र भूरा व उसके जीजा आफाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।