नीरज शर्मा की खबर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बेटियां आज भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। हाथरस बलरामपुर और फिर दुबारा बुलंदशहर के थाना ककोड़ इलाके के एक और गाँव में दूसरी रेप की वारदात सामने आयी है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े होने शुरू हो गए हैं, ताजा मामला बुलंदशहर के ककोड़ कोतवाली क्षेत्र का है जहां 16 साल की एक नाबालिग किशोरी को 3 दबंगों ने डेढ़ साल में कई बार हवस का शिकार बनाया और अब वह 4 माह की गर्भवती हो गई है। पीड़िता ने मामले की शिकायत बुलंदशहर के एसएसपी से व्हाट्सएप पर की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया है और दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बुलंदशहर के ककोड़ थाने की है, जहां गांव के ही 3 दबंग ठाकुरों की हवस का शिकार हुई ये दलित नाबालिग लड़की परिजनों के साथ न्याय की गुहार लेकर पहुँची है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता व उसका परिवार खेतो पर मजदूरी कर भरण पोषण करता है। पीडिता का आरोप है कि डेढ़ साल पहले गांव के ही ठाकुर बिरादरी के श्रीचंद ने उसे हवस का शिकार बनाया और उसके पिता की पिटाई कर रिपोर्ट दर्ज न कराने की चेतावनी दी थी। यही नही 7 माह पूर्व बलवीर ने खेत पर ही कृषि कार्य करते समय अकेले देख पकड़कर दुराचार किया, और जब भी अकेला देखता दुराचार करता था, आरोप है कि 1 अक्टूबर को भी खेत पर दलित किशोरी को महेश ने धमकी दी थी दलित किशोरी खेत पर बैगन तोड़ने के लिए गई थी। रेप पीड़िता अब 4 माह की गर्भवती बतायी जा रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी रिपोर्ट दर्ज कराने पर पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते थे और पीड़िता को हवस का शिकार बनाते थे।
एसएसपी संतोष कुमार ने बताया पीड़िता की तहरीर व्हाटसअप पर आयी थी, जिसके बाद तत्काल ककोड़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है, पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।