गाजियाबाद: गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत जीजीआईसी इंटर कॉलेज विजय नगर गाजियाबाद में मिशन शक्ति के तहत बच्चों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की उनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जनरल वीके सिंह ने कहा कि हम लोगों को अपनी मानसिकता को बदलना होगा बेटा और बेटी के फर्क को दूर करके हमें बेटियों को आगे बढ़ने का मौका देना होगा। बेटियां दो दो परिवारों की जिम्मेदारियां संभालती है अपना परिवार भी देखती हैं साथ-साथ अपने पिता का परिवार भी देखती है।हमें समाज में बढ़ रहे यौन अपराधों को रोकना होगा उसके लिए हमारी मानसिकता को बदलना बहुत जरूरी है। इस मौके पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी सीडीओ सभी विधायक गण एवं गाजियाबाद की मेयर भी उपस्थित रहे । वही चल रहे नवरात्रों से लेकर आने वाले नवरात्र तक एक प्रोग्राम चलाया गया है इस प्रोग्राम का उद्देश्य है समाज में विकृत मानसिकता को निकालना और नारी को सशक्त बनाना और स्वावलंबी बनाना। और समाज को भी बताना कि बिना नारी सम्मान के उनको समाज में सम्मान नहीं मिल सकता ।