Home Breaking News निफ्टी में आई 270 अंक की गिरावट, सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक टूटा
Breaking Newsव्यापार

निफ्टी में आई 270 अंक की गिरावट, सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक टूटा

Share
Share

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 15.78 अंक की तेजी के साथ 50905.54 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.30 अंक ऊपर 14999.05 के स्तर पर खुला।

दिन के 2.10 बजे सेंसेक्स 935 अंक टूटकर 49,954 पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 270 अंक गिरकर 14,711 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सुबह 09:53 बजे सेंसेक्स 128.78 अंक की गिरावट के साथ 50,760.98 पर और निफ्टी 26.80 अंक नीचे 14,954.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

बता दें कि शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 434.93 अंक टूटकर 50889.76 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 137.20 अंक की गिरावट के साथ 14981.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज के शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में डॉक्टर रेड्डी, आईटीसी, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा स्टील, कोल इंडिया, गेल, बीपीसीएल और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स में एफएमसीजी और रियल्टी की शुरुआत गिरावट पर हुई। वहीं मीडिया, बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, आईटी, मेटल और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर खुले।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 222.82 अंक की गिरावट के साथ 51,101.87 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 64.50 अंक नीचे 15,054.50 के स्तर पर खुला था।

बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में 1.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई। बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में ही बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। बीते हफ्ते टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से सबसे अधिक गिरावट टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में दर्ज हुई। इसका बाजार मूल्यांकन 44,672.14 करोड़ रुपये घटकर 11,52,770.11 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 23,964.99 करोड़ रुपये घटकर 8,47,754.65 करोड़ रुपये रह गया है।

बीते हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,146.38 करोड़ रुपये घटकर 4,31,177.44 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,273.56 करोड़ रुपये घटकर 5,12,473.46 करोड़ रुपये रह गया। सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में बीते हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) शीर्ष पर रही।

See also  लखनऊ में ED के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन, आराधना मिश्रा हाउस अरेस्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...