नीरज शर्मा की रिपोर्ट
सीडीओ ने किया था निरीक्षण, चार कर्मचारियों को चेतावनी जारी
अफसरों एवं कर्मचारियों से सीडीओ ने तलब किया स्पष्टीकरण
बुलंदशहर। विकास भवन में बिना बताए अनुपस्थित रहने वाले 30 कर्मचारियों से सीडीओ ने स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। इसमें कई विभागों के अफसर भी शामिल हैं। चार कर्मचारी देरी से पहुंचे तो सीडीओ ने उन्हें चेतावनी जारी की है। लापरवाही मिलने पर सीडीओ ने इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
शासन ने सभी अफसरों एवं कर्मचारियों को सुबह 10 बजे तक विभागों में पहुंचने के आदेश दिए हैं। मगर इसमें कुछ अफसर और कर्मचारी ऐसे हैं जो समय पर नहीं पहुंचते हैं और बिना अनुपस्थित भी रहते हैं। गत दिनों सीडीओ अभिषेक पांडे ने विकास भवन का निरीक्षण किया था। जिसमें उन्हें ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पीआईयू, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग, एई एमआई, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला पंचायत राज विभाग, जिला कृषि अधिकारी कार्याल एवं जिला युवा कल्याण विभाग के दफ्तर का निरीक्षण किया था। बताया गया कि निरीक्षण के दौरान 30 अफसर एवं कर्मचारी बिना अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने लापरवाही पर इन सभी स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। पंचायत राज विभाग के चार कर्मचारी लेट पहुंचे तो उन्हें चेतावनी जारी की गई है। सीडीओ ने आगे भी निरीक्षण में अनुपस्थित एवं देरी से आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
—
कोट …
विकास भवन का निरीक्षण किया गया था। जो अफसर एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं, उनसे स्पष्टीकरण तलब कर लिया गया है। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।
अभिषेक पांडे, सीडीओ