Home Breaking News नेत्र चिकित्सक के अवकाश होने पर सीएमओ ने किए ऑपरेशन, कोरोना मरीजों के उपचार में ड्यूटी लगने पर लिया था चिकित्सक ने अवकाश
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नेत्र चिकित्सक के अवकाश होने पर सीएमओ ने किए ऑपरेशन, कोरोना मरीजों के उपचार में ड्यूटी लगने पर लिया था चिकित्सक ने अवकाश

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर। जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में सीएमओ ने शनिवार को १७ लोगों की आंखों के ऑपरेशन किए। जो नेत्र चिकित्सकों के अचानक अवकाश पर चले जाने के दौरान जिम्मेदारी निभानी पड़ी। वहीं, सीएमओ द्वारा आंखों के ऑपरेशन के दौरान संकट आने पर भूमिका निभाए जाने पर मरीजों ने सराहना की।

कोरोना संक्रमण के दौरान समय-समय पर जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी-पीएचसी के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। गत सप्ताह पूर्व जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञों की ड्यूटी खुर्जा स्थित एल-२ अस्पताल में लगाई गई थी। लेकिन चिकित्सकों ने ड्यूटी पर जाने की जगह अवकाश की मांग की। मामले में अस्पताल प्रशासन द्वारा सीएमओ को संज्ञान में लाया गया। उच्च अफसरों द्वारा समझाने के बाद भी दोनों चिकित्सक अवकाश पर चले गए। इसके बाद नेत्र रोग विभाग में मरीजों के आपरेशन की समस्या आ गई। मरीजों की समस्या को संज्ञान में लेकर सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर स्वयं ही आपरेशन करने के लिए नेत्र रोग विभाग में पहुंच गए।

शनिवार को सीएमओ द्वारा करीब १७ मरीजों की आंखों के आपरेशन किए गए। सीएमएस डॉ. राजीव प्रसाद ने बताया कि कोविड की ड्यूटी के कारण दोनों चिकित्सक अपने निजी कार्य से अवकाश पर हैं। उधर सीएमओ ने बताया कि नौकरी में हारी-बीमारी भी लगती है। कोई नेत्र सर्जन नहीं था तो मैं स्वयं मरीजों की सेवा करने के लिए पहुंच गया। कुल मिलाकर मरीज परेशान नहीं होने चाहिए। यही मेरी प्राथमिकता है। इसलिए मैंने आपरेशन किए हैं।

See also  चाचा ने 5 वर्षीय भतीजी को बनाया हैवानियत का शिकार, अस्पताल में भर्ती मासूम
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...