Home Breaking News नेफोमा टीम द्वारा ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के सहियोग़ से लाइफ़ लाइन इक्स्प्रेस तीसरी बार आज सुबह भरे हुए सिलेंडर लेकर वापिस
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नेफोमा टीम द्वारा ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के सहियोग़ से लाइफ़ लाइन इक्स्प्रेस तीसरी बार आज सुबह भरे हुए सिलेंडर लेकर वापिस

Share
Share

आज नेफोमा टीम द्वारा ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के सहियोग़ से लाइफ़ लाइन इक्स्प्रेस तीसरी बार आज सुबह भरे हुए सिलेंडर लेकर वापिस आ गयी है जो कि विभिन्न सोसायटी में चल रही L1 सुविधा को सहियोग के लिए आक्सीजन की कमी को पूरा कर रहे है । नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि हमारी कोशिश है कि हम इस प्रक्रिया को किसी भी तरह बाधित ना होने दे जिसमें हमें ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण का पूरा सहियोग मिल रहा है।
जिसके लिए हम प्राधिकरण के अधिकारियों के आभारी रहेंगे।
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की चौथे चरण में आज रात को नेफोमा की लाइफ़ लाइन एक्सप्रेस सर्विस एक बार फिर से हरिद्वार के लिए रवाना होंगी , जिसमें लगभग 25 आक्सीजन सिलेंडर इमर्जेन्सी सर्विस के लिए भेजे जा रहे है जो कल सुबह तक वापिस आ जाएँगे।

सभी जागरूक निवासियों के प्रतिनिधियों विवेक रमन , मंजुल यादव, कपिल बिष्ट, राजीव जी, सुब्रत, वसीम अंसारी, भास्कर मिश्रा
मनीष श्रीवास्तव, अनूप कुमार सोनी , सपन रस्तोगी , तन्मय जी , गैलिक्सी नोर्थ ऐवनू गार्ड मुकेश जी का साहियोंग़ प्रार्थनीय रहा।

See also  दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस से पहले पकड़ा गया हथियारों का बड़ा जखीरा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...