Home Breaking News नॉएडा के बिलासपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में फैला वायरल एवं डेंगू बुखार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नॉएडा के बिलासपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में फैला वायरल एवं डेंगू बुखार

Share
Share

ग्रेटर नोएड/बिलासपुर। दनकौर, बिलासपुर, मण्डीश्याम नगर क्षेत्र के गांव गांव में वायरल एव डेंगू बुखार फैलने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग अनभिज्ञ है। सामाजिक संगठन प्राधिकरण, नगर पंचायत, जिला प्रशासन व सीएमओ से क्षेत्र के प्रत्येक गांव में एंटी लार्वा के छिड़काव कराने की मांग की। ग्रामीणों व नगरवासियों का आरोप है कि कोरोना महामारी के उपरांत क्षेत्र के गांव-गांव में वायरल एंव डेंगू बुखार फैल रहा है।

चिकित्सकों के यहां वायरल डेंगू बुखार के मरीजों की लाइन लगी हुई है। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन व प्राधिकरण ने अब तक क्षेत्र के गांव व नगर में एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव खानापूर्ति कराया गया जिसके चलते हुए क्षेत्र में वायरल एंव डेंगू बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। क्षेत्र के ग्रामीणों में सरकारी विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर गहरा रोष प्रकट किया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा गांव में दवाई का छिड़काव कराया गया हैं लेकिन वायरल बुखार का प्रकोप कम नहीं हुआ है। इसका मुख्य कारण छिड़काव के नाम पर हेराफेरी मिलावटी है।

जहां सरकारी अस्पताल वायरल बुखार कह मरीजों से पीछा छुडाने पर लगी हुई है। वहीं, निजी अस्पतालों में मरीजों की भर्ती करने की लाइन लगी पड़ी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर के चिकित्सक डॉ हरिओम, डॉ आशुतोष सिंह ने बताया इनदिनों वायरल बुखार के मरीजों की संख्या अधिक है। डेंगू मरीज नहीं है। वहीं, बिलासपुर स्थित निजी अस्पताल के प्रबंधक डॉ तकी इमाम का कहना है कि वायरल बुखार के साठ फीसदी मरीजों में प्लेटलेट कम पाया जा रहा है। दस फीसदी डेंगू पाजिटिव है।

“गांव में पंचायत चुनाव खत्म कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को जिम्मेदारी दी गई । ग्रामीण प्राधिकरण तक पहुंच नहीं पाते।  जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की मिली भगत के कारण गांवों में मच्छर जनित बीमारी की चपेट में है।

See also  एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांप के जहर की सप्लाई का है आरोप

योगेश भाटी, ग्रामीण रामपुर माजरा

गांवों में प्राधिकरण द्वारा मच्छरमार दवाओं के छिड़काव में हेराफेरी लापरवाही के कारण गांवों मच्छरों की तादाद कम होने के स्थान पर बढ़ रही है। ग्रामीण मच्छर जनित बीमारी के चपेट में आ रहे है। जिसकी शिकायत अधिकारीगण से की गई है।

संजय नवादा, अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण समिति

“एक सप्ताह से बुखार मरीजों में बहुत तेजी से इजाफा हुआ है। इस समय दस बुखार मरीज भर्ती है, जिसमें दीपक, राकेश सहित चार डेंग्यू के है।

डॉ तकी इमाम, फलक लाइफ लाइन हॉस्पिटल प्रा. लि. बिलासपुर

“नगर के प्रत्येक मोहल्ला में प्राथमिकता के अनुसार कीटकनाशक छिड़काव करवाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को नगर में शिविर लगाकर जांच व दवा वितरण की मांग भी की जाऐगी।

साबिर कुरेशी, अध्यक्ष नगर पंचायत बिलासपुर

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...