Home Breaking News नॉएडा में ऑटो चालाक का खुलासा, दोस्त से खुद पर चलवाई थी गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नॉएडा में ऑटो चालाक का खुलासा, दोस्त से खुद पर चलवाई थी गोली

Share
Share

नोएडा। सेक्टर-8 में ऑटो चालक ने अपने दोस्त से खुद पर गोली चलवाई थी। पुलिस ने इस मामले में दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। चालक ने अपनी दूसरी पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराने के उद्देश्य से अपने दोस्त से खुद पर गोली चलवाई थी।

सेक्टर 8 निवासी शिव कुमार पेशे से चालक है। शिव कुमार को संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार सुबह पैर में गोली लग गई थी। उसे घायल अवस्था में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिव कुमार ने अपनी दूसरी पत्नी और उसके परिजनों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया था। जांच में सामने आया था कि शिवकुमार ने हिंदू होते हुए अपना नाम साबिर रखकर नजमा नाम की महिला से दूसरी शादी की थी। नजमा के पहले पति से दो बेटियां और दो बेटे हैं। शिव कुमार के खिलाफ गाजियाबाद के खोड़ा थाने में नाबालिग सौतेली बेटियों के साथ अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज है। इसी मामले को लेकर शिव कुमार को घटना वाले दिन ही अदालत में पेश होना था। पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराने के उद्देश्य से शिव कुमार ने खुद पर अपने दोस्त से गोली चलवाई थी।

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पत्नी पर दबाव बनाने के लिए शिवकुमार ने अपने साथी सेक्टर-8 निवासी अभय के साथ मिलकर साजिश रची थी। अभय ने शिवकुमार पर गोली चलाई थी। पुलिस ने अभय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में शिवकुमार भी आरोपी है। वह अस्पताल में उपचाराधीन है।

See also  प्रदेश की बहुचर्चित शिक्षिका अनामिका शुक्ला केश के बाद ग्रेटर नोएडा में पकड़ा गया शिक्षिका मनीषा मथुरिया का फर्जीवाड़ा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...