Home Breaking News नॉएडा में कार में लिफ्ट देकर एक और लूट, मां-बेटी से नकदी और गहने हड़पे
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नॉएडा में कार में लिफ्ट देकर एक और लूट, मां-बेटी से नकदी और गहने हड़पे

Share
Share

नोएडा। बदमाशों ने कार में लिफ्ट देकर मां-बेटी से गहने और नकदी हड़प ली। आरोपियों ने अपनी कार में बैंक की नगदी रखे होने का डर दिखाकर घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में शिकायत दी गई है।

पुलिस को दी शिकायत में गाजियाबाद निवासी मंजू ने बताया कि वह अपनी मां के साथ जेवर जाने के लिए सेक्टर-37 चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रही थीं। इसी बीच कार उनके पास आकर रुकी। चालक ने दोनों से पूछा कि उन्हें कहां जाना है। मंजू ने उसे बताया कि उन्हें जेवर जाना है। इस पर चालक ने दोनों को जेवर छोड़ने की बात कहकर लिफ्ट दे दी। उस समय कार में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी था। कुछ दूरी पर चलने के बाद व्यक्ति ने कहा कि यह बैंक की गाड़ी है। इसमें बैंक की नकदी रखी हुई है। सेक्टर-82 कट के पास पुलिस रास्ते में जांच के लिए रोकेगी। आरोपी ने कहा कि वह आभूषण और नकदी बैग में रख लें। फिर आरोपियों ने उनके आभूषण व नकदी लेकर कार से नीचे उतार दिया और कुछ देर बाद आने की बात कही। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि बैग में सोने के पेंडल, मंगलसूत्र,अंगूठी, कुंडल और चार हजार रुपये थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

See also  Narendra Giri dies: महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर योगी सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...