Home Breaking News नॉएडा में जगह-जगह हुआ जलभराव, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर बारिश के चलते लगा लंबा जाम
Breaking Newsउत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणराज्‍य

नॉएडा में जगह-जगह हुआ जलभराव, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर बारिश के चलते लगा लंबा जाम

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा। शहर में बुधवार को भी पूरे दिन बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया। कई जगह घुटनों तक पानी भर गया। इस दौरान वाहन चालकों को लंबा जाम झेलना पड़ा। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर तीन किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया। व्यवस्था संभालने के लिए पुलिसकर्मी भी गायब थे।

बारिश के दौरान गाड़ियां भी खराब होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंगलवार के बाद बुधवार को भी लगातार बारिश के कारण शहर का शायद ही ऐसा कोई हिस्सा होगा जहां जलभराव न हुआ हो। हर मुख्य रास्ते पर काफी हिस्से में घुटने तक पानी भरा हुआ नजर आया।

फिल्म सिटी के रास्ते पर डीएनडी लूप के पास नोएडा प्रवेश द्वार की ओर पानी भरा हुआ था। डीएनडी की ओर से आकर नोएडा प्रवेश द्वार की ओर भी पानी भरे होने से वाहनों की रफ्तार धीमी रही। सेक्टर-15ए के पास से सेक्टर-16 की ओर जाने वाली सड़क पर भी घुटनों तक पानी भरे होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज के सामने मोड़ पर भी जलभराव रहा। बारिश के कारण नोएडा-दिल्ली के बार्डर व शहर के आंतरिक हिस्सों में जाम की समस्या रही। फिल्म सिटी रास्ता, नोएडा प्रवेश द्वार, डीएनडी पर वाहनों की लाइन लगी रही। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर बारिश व री-सरफेसिंग के कारण वाहन चालकों को सुबह-शाम तीन से चार किलोमीटर लंबे जाम में फंसना पड़ा।

यहां पर व्यवस्था संभालने के लिए यातायात पुलिसकर्मी भी गायब नजर आए। सेक्टर-82 केंद्रीय विहार निवासी रमेश श्रीवास्तव का कहना है कि बुधवार सुबह मैं एक्सप्रेस वे पर करीब एक घंटे तक जाम में फंसा रहा।

See also  बेखौफ बदमाशों ने दिया दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम, अस्‍पताल में सो रहे डॉक्‍टर पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

गांवों में हालात खराब

गांवों के हालात तो और बुरे नजर आए। सोरखा, सर्फाबाद, छिजारसी, चौड़ा रघुनाथपुर, बरौला समेत कई गांव में गांव की गलियां तालाब बन गईं। गांव की नालियों की सफाई व्यवस्था नहीं होने व सड़कों व नालियों के बीच का ढलान ठीक नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोरखा के लोकेश शर्मा का कहना है कि गांव की नालियों की सफाई नहीं की जाती है। उनका ढलान भी ठीक नहीं है। ऐसे में थोड़ी सी बारिश में ही पानी भर जाता है।

महामाया फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न में खामी 

महामाया फ्लाईओवर के नीचे बने यू-टर्न में पानी निकासी की समस्या खत्म करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने दो महीने पहले ही 49 लाख रुपए खर्च किए थे। दावा किया था कि अब यहां पर जलभराव नहीं होगा। लेकिन थोड़ी सी बारिश में ही अब भी वहां काफी गहराई में जलभराव हो रहा है।

बुधवार को भी यहां पर कारों के आधे हिस्से पानी में डूब गए। बारिश बंद होने के दो से तीन घंटे बाद पानी निकल सका। खास बात यह है कि यहां पर लगातार पानी भरने के बाद भी नोएडा प्राधिकरण के अफसरों को यहां कोई खामी नजर नहीं आ रही।

अधिकारियों का कहना है कि 49 लाख लगाकर पानी निकासी के जो इंतजाम किए गए थे, वह ठीक हैं। अब यहां कोई कमी नहीं है। इस बारे में नोएडा प्राधिरकण के महाप्रबंधक पी के कौशिक का कहना है कि यू-टर्न में बारिश के तुरंत बाद ही पानी निकल रहा है। वहां पानी निकासी इंतजाम में कोई कमी नहीं है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...