Home Breaking News नॉएडा में ठगों ने सामान खरीदने का झांसा दे तीन लोगों के खातों से पांच लाख उड़ाए
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशटेक्नोलॉजीराज्‍य

नॉएडा में ठगों ने सामान खरीदने का झांसा दे तीन लोगों के खातों से पांच लाख उड़ाए

Share
Share

नोएडा | ठगों ने सामान खरीदने का झांसा देकर तीन लोगों के खातों से पांच लाख से ज्यादा रुपये उड़ा लिए। साइबर अपराधियों ने ओएलएक्स और वेबसाइट पर जारी विज्ञापन को देखकर पीड़ितों से संपर्क किया था। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामलों की जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर-107 निवासी शांतनु सिन्हा ने पुलिस को शिकायत दी है कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपने घर का पुराना फर्नीचर बेचने के लिए वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया था। विज्ञापन को देखने के बाद मुकेश नाम के व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल की। दोनों के बीच फर्नीचर को लेकर 33 हजार रुपये में सौदा हुआ।

मुकेश ने शांतनु से कहा कि वह यूपीआई के जरिए भुगतान करेगा। इस पर शांतनु ने उसे अपनी यूपीआई आईडी मुहैया करा दी। भरोसे में लेने के लिए आरोपी ने शांतनु के खाते में 200 रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद आरोपी ने कहा कि वह एक क्यूआर कोड भेज रहा है। इसे स्कैन करने के बाद सारा भुगतान हो जाएगा। इस पर आरोपी ने पीड़ित को क्यूआर कोड भेज दिया। जैसे ही पीड़ित ने क्यूआर कोड स्कैन किया तो उनके खाते से कई बार में करीब चार लाख रुपये निकल गए।

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-104 स्थित एटीएस वन हेमलेट सोसाइटी निवासी प्रबल पंजाबी ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले ओएलएक्स एप पर घर का सामान बेचने के लिए विज्ञापन अपलोड किया था। इसको लेकर एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल की। उसने अपना नाम सचिन बताकर खुद को सीआईएसफ का अधिकारी बताया। उसने सामान खरीदने की बात कही। आरोपी ने कहा कि वह पेटीएम के जरिए भुगतान करेगा। उसने पीड़ित को एक लिंक भेजकर एक रुपये भेजने के लिए कहा। जैसे ही पीड़ित ने लिंक पर क्लिक किया था। उनके बैंक खाते से सात हजार रुपये निकल गए। इस पर उसने आरोपी से बात की। आरोपी ने कहा कि वह अपने दोस्त से पेटीएम करा रहा है। इसके बाद आरोपी के दोस्त ने भी एक लिंक भेजा। इस तरह आरोपियों ने पीड़ति के खाते से कई बार में 87 हजार 600 रुपये निकाल लिए।

See also  Toilets locked: ग्रेटर नोएडा कलेक्ट्रेट में बने शौचालयों में ताले लगा दिए गए

सेक्टर-104 स्थित सोसाइटी मे रहने वाली रितु सोंधी ने पुलिस को शिकायत दी है कि उन्होंने अपनी वॉशिंग मशीन बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन अपलोड किया था। इसको लेकर एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल नंबर पर कॉल की। दोनों के बीच सौदा हो गया। इस पर आरोपी ने कहा कि वह ऑनलाइन भुगतान करेगा। इस पर उसने महिला के व्हाट्सएप नंबर पर क्यूआर कोड भेज दिया। जैसे ही महिला ने कोड को स्कैन किया तो उनके खाते से तीन बार में 37500 रुपये निकल गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

इन बातों का रखें ध्यान

ओएलएक्स पर सामान बेचते समय ये ध्यान में रखें कि भुगतान नगद में ही लें। रुपये ऑनलाइन अकाउंट में भेजने को कहा जाए तो आप मना कर दें। खरीदार से कॉल पर बात करें। मिलने के लिए पब्लिक प्लेस तय करें और इसके बाद ही किसी तरह का लेन देन करें। पेमेंट के लिए अगर आपको फोन पर किसी तरह का ओटीपी या क्यूओर कोड आए तो उसे किसी के साथ शेयर न करें और न ही स्कैन करें।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...