नोएडा के सेक्टर-93 स्थित श्रमिक कुंज 2 के पार्क से अपहरण की गई छह साल की बच्ची का शव शनिवार को घर से दो किलोमीटर दूर जेपी फ्लाईओवर के पास पार्क से पड़ा मिला। कथित तौर पर अपहरणकर्ता ने उसका गला दबाकर हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को इस अपहरण और हत्याकांड के पीछे किसी करीबी के होने का शक है।
जानकारी के अनुसार, बच्ची का पिता अपने परिवार के साथ थाना फेज-2 के सेक्टर-93 स्थित श्रमिक कुंज 2 में रहते हैं। उनकी छह साल की बेटी 11 नवंबर दोपहर करीब 12 बजे घर के बाहर एसके पार्क में खेल रही थी। इसी बीच वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने आसपास बच्ची को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। फिर परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था। पुलिस को शनिवार सुबह बच्ची का शव घर से दो किलोमीटर दूर जेपी फ्लाईओवर के पास पार्क में पड़ा मिला। अपहरणकर्ता ने बच्ची का गला दबाकर हत्या कर लाश को पार्क में फेंक दिया। पुलिस हत्या करने वाले की तलाश में जुट गई है।