Home Breaking News नॉएडा में में खाली पड़े 122 भूखंडों की आने जा रही है योजना
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नॉएडा में में खाली पड़े 122 भूखंडों की आने जा रही है योजना

Share
Share

नोएडा। शहर में खाली पड़े 122 भूखंडों की योजना आने जा रही है। नोएडा प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में 28 अक्तूबर से आवेदन किए जा सकेंगे। इनमें 92 से लेकर 480 वर्ग मीटर तक के भूखंड हैं। इस अधिकारियों के मुताबिक ये वह भूखंड हैं जिनको लोग सरेंडर कर चुके हैं या प्राधिकरण ने बकाया होने पर निरस्त किया।

नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी ज्योतसना यादव ने बताया कि एनआईसी के सर्वे, निरस्त भूखंड व खाली भूखंडों को इस योजना में शामिल किया गया है। ये भूखंड सेक्टर-33, 34, 34, 41, 47,48, 49, 51, 53, 56, 61, 71, 72, 105, 108, 93 बी समेत अन्य सेक्टरों में हैं। ओएसडी ने बताया कि इस योजना में 50 प्रतिशत भूखंड आरक्षित भी हैं। ऐसे में आरक्षित के लिए भूखंडों का चयन मैन्युअल तरीके से कराया जाएगा। यह ड्रा 20 अक्तूबर को होगा। इसके बाद आम लोग 28 अक्तूबर से इस योजना में पंजीकरण करा सकेंगे। यह प्रक्रिया 17 नवंबर तक जारी रहेगी। पंजीकरण कराने वाले आवेदक ईएमडी जमा करने के बाद संबंधित कागजों को 23 नवंबर तक अपलोड करने का मौका दिया जाएगा। पंजीकरण कराने वाले आवेदकों की कुछ औपचारिकताएं पूरी कराने के बाद 16 व 17 दिसंबर को ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया की जाएगी। सुबह 11 से 1 बजे तक और दोपहर 3 से 5 बजे के बीच बोली लगाई जाएगी।

संबंधित सेक्टरों का आवंटन रेट 64790 से लेकर एक लाख 88 हजार 125 रुपये प्रति वर्ग मीटर है। ऐसे में इस रिजर्व प्राइज से अधिक की बोली आवेदकों को लगानी होगी। जो सबसे अधिक ऊंची बोली लगाएगा, उसको भूखंड का आवंटन होगा। सफल आवेदकों को 27 दिसंबर को आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा।

See also  आज जेल से बाहर आएंगें यति नरसिंहानंद
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...