Home Breaking News नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे, मिली मंजूरी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशप्राधिकरणयमुना प्राधिकरणराज्‍य

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे, मिली मंजूरी

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। हरियाणा के बल्लभगढ़ में यह सड़क दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जुड़ेगी। सड़क का निर्माण एनएचएआइ करेगा। इसके जरिये नोएडा एयरपोर्ट के आइजीआइ एयरपोर्ट दिल्ली से भी कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

बल्लभगढ़ से होकर गुजरेगी सड़क

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे गौतमबुद्ध नगर की सीमा के सबसे करीब हरियाणा के बल्लभगढ़ से होकर गुजर रहा है। बल्लभगढ़ से नोएडा एयरपोर्ट तक सड़क का निर्माण कर एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी देने की योजना है। यह सड़क करीब 31 किमी की होगी। इसका 24 किमी हिस्सा हरियाणा की सीमा में जबकि सात किमी हिस्सा उत्तर प्रदेश में होगा।

जमीन अधिग्रहण पर फंसा था पेंच

जमीन अधिग्रहण पर होने वाले खर्च को लेकर हरियाणा व उत्तर प्रदेश के बीच पेच फंसा हुआ था। जमीन अधिग्रहण पर होने वाले खर्च को दोनों राज्य को बराबर-बराबर वहन करने का हरियाणा ने प्रस्ताव रखा था। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने इस पर सहमति दे दी थी। हरियाणा की सीमा में सड़क के लिए जमीन खरीद का कार्य एनएचएआइ करेगा, जबकि राज्य की सीमा में जमीन खरीद उत्तर प्रदेश सरकार करेगी। सड़क का निर्माण एनएचएआइ करेगा।

संचालन तक शुरू हो जाएगा सड़क निमार्ण

नोएडा एयरपोर्ट से यात्री सेवाओं का संचालन शुरू होने तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा। इस सड़क के जरिये आइजीआइ एयरपोर्ट दिल्ली व नोएडा एयरपोर्ट भी आपस में जुड़ जाएंगे। आइजीआइ एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए एनएचएआइ सड़क बना रहा है। दोनों एयरपोर्ट के बीच यह दूरी 123 किमी होगी।

See also  खुलासा! प्रश्नपत्र टाइप करने के लिए दिल्ली से 4 स्टूडेंट हायर किए थे, 4 अलग-अलग प्रेसों में प्रिंट हुआ

दोनों एयरपोर्ट को मिलेगी कनेक्टिविटी

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए सैद्धांतिक सहमति बन गई है। नोएडा एयरपोर्ट को इसके माध्यम से आइजीआइ एयरपोर्ट दिल्ली से भी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। दोनों एयरपोर्ट के बीच यात्री सुगमता से यात्रा कर सकेंगे।

डा. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...