नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सोमवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, मगर सड़कें जलमग्न होने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। इस वजह से कई जगह वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ा।
शहर में रविवार देर रात शुरू हुई बारिश सोमवार को भी देर शाम तक चलती रही। बारिश के कारण कई रूटों पर जाम लग गया। सबसे अधिक दिक्कत सुबह के समय नौकरीपेशा लोगों को हुई। कई जगहों पर दोपहिया वाहन चालक ओवरब्रिज के नीचे बारिश बंद होने का इंतजार करते दिखे। बारिश के चलते सेक्टर 18, डीएनडी, अट्टा मार्केट, चिल्ला बॉर्डर, फिल्म सिटी समेत शहर के कई व्यस्त चौराहों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। बारिश के कारण सड़कें जलमग्न होने से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी जाम खुलवाने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा। यही नहीं, कई जगहों पर चारपहिया वाहन भी बीच रास्ते में बंद हो गए। इससे लोगों की मुसीबत और भी बढ़ गई। ट्रैफिक पुलिस को इन वाहनों को रास्ते से हटवाने में खासी परेशानी उठानी पड़ी।
तापमान में खासी गिरावट
ग्रेटर नोएडा के दनकौर, कासना, जारचा, जेवर, रबूपुरा, दादरी आदि इलाकों में भी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को हुई बारिश के कारण शहर के तापमान में कमी आई। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार की तुलना में अधिकतम तापमान में आठ डिग्री और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को शहर में आद्रता 97 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि हवाओं की रफ्तार लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटा रही। बारिश के कारण सोमवार को शहर की आबोहवा में भी सुधार देखा गया।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई
मौसम विज्ञान विभाग ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रविवार दोपहर और शाम को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई थी। अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहने और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की बात कही गई थी। वैसा ही हुआ और रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी पूरे दिन जारी रही।
बिजली कटौती में इजाफा
बारिश के कारण सोमवार को शहर में बिजली कटौती भी बढ़ी और 25 से अधिक सेक्टरों में चार से पांच घंटे की कटौती बारिश के कारण हुई। इस दौरान कई जगह लोकल फाल्ट भी हुए, जो बिजली के जाने का कारण बने। बिजली कटौती को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर भी शिकायत की। बारिश के कारण सेक्टर 2, 4, 50, 51, 62, 63, 65, 80, 82, 104, 116, सलारपुर आदि में लोगों को बिजली कटौती झेलनी पड़ी।