ग्रेटर नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के युवा खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाने के लिए खेल विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। नोएडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की तरफ से खेलो इंडिया सेंटर (बैडमिंटन) स्थापित किया जाएगा। केंद्र में प्रशिक्षण के लिए साई प्रशिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अगले महीने शुरू करेगा।
जिले में केंद्र खुलने के बाद नई प्रतिभाओं को खोज कर तराशा जाएगा। इसके लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएगा। जिला उपक्रीड़ाधिकारी अनीता नागर ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण नोएडा स्टेडियम में बैडमिंटन का प्रशिक्षण केंद्र बनाएगा। यह अपने जिले में पहला केंद्र होगा, जिसमें युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक से खेल की बारीकियां सीख पाएंगे। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया प्रशिक्षण केंद्र में अगले महीने प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें महिला-पुरुष खिलाड़ियों की संख्या बराबर रहेगी। प्रशिक्षण केंद्रों का मूल्यांकन सीधे साई अधिकारी करेंगे।