Home Breaking News नोएडा के अस्पतालों में बढती जा रही बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यस्वास्थ्य

नोएडा के अस्पतालों में बढती जा रही बुखार और खांसी के मरीजों की संख्या

Share
नोएडा
Share

नोएडा: बदलते मौसम से अस्पतालों में बुखार, खांसी साथ ही डेंगू और मलेरिया वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में 60 फीसदी मरीज रोजाना खांसी और बुखार वाले आ रहे हैं। इसमें बच्चों और युवा की संख्या अधिक है।

ग्रेनो (नोएडा) के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में सामान्य मरीज के साथ ही डेंगू वाले मरीजों का भी इलाज चला रहा है। ओपीडी में रोजाना 600 से अधिक मरीज जांच के लिए आ रहे हैं। उनका कहना है कि कई केस डेंगू पॉजिटिव भी आ रहे हैं। इनके लिए टीम बनाकर इलाज किया जा रहा है। बदलते मौसम की वजह बीमारियों बढ़ रही है, ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी है, जबकि ग्रेनो वेस्ट यथार्थ अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट सुनील बलियान ने बताया कि संक्रमण के बाद मौसम से मरीजों की संख्या ओपीडी में बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि रोजाना 100 से अधिक बुखार, खांसी और जुखाम वाले मरीज आ रहे हैं, जिसमें बच्चों और बड़े शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि कई मरीज ऐसे है,जिनको रुक-रुककर बुखार आ रहा है। ऐसे मरीजों को सावधानी के साथ-साथ खानपान का भी खास ध्यान रखना होगा। उधर, नवीन अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन निमित्त आहूजा ने बताया कि तीसरी लहर के बीच बच्चों की सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत है। बुखार और खांसी वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इसमें अधिकतर केस डेंगू व मलेरिया के भी दिखाई दे रहे हैं।

जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुषमा चंद्रा ने बताया कि ओपीडी में सर्दी-खांसी, बुखार, डायरिया से पीड़ित ज्यादा बच्चे आ रहे हैं। बच्चों के साथ आने वाले परिजनों से पूरी हिस्ट्री ली जाती है। डेंगू व मलेरिया की जांच अनिवार्य है, लक्षण दिखने पर कोरोना की जांच भी कराई जा रही है।

See also  अब यूपी में तेज हुईं मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं, जल्द बढ़ सकता है योगी कैबिनेट का दायरा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...