हाल ही में कैबिनेट में फीस वृद्धि नियंत्रण विधेयक को मंजूरी मिली है जिसके तहत अब स्कूलों पर मनमानी फीस बढ़ाने पर रोक लगाई जा सके लेकिन इस विधयेक को धता बताते हुए अभी कई ऐसे स्कूल हैं जिन पर इस विधेयक का कोई असर नहीं है और ऐसे शिक्षा माफियाओं पर सरकार का कोई डर है । ऐसा ही एक स्कूल है नोएडा के सेक्टर 21 में स्थित बाल भारती स्कूल जिसके प्रभंधन ने फीस वृद्धि नियंत्रण विधेयक की मंजूरी के बाद भी मनमाने ठंग से फीस में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। ओर लगातार स्कूल प्रशासन की मनमानियों ओर गलत रवये को लेकर आज फिर सेकड़ो अभिवावकों ने स्कूल के गेट पर प्रदर्शन किया।
तस्वीरों में आप जिन लोगों को हँगामा करते देख रहे हैं ये वो अविभावक हैं जिनके नौनिहाल नोएडा के सेक्टर 21 में स्थित बाल भारती स्कूल में पड़ते हैं । लेकिन स्कूल के मनमाने रवैये से इन्हें स्कूल में अपने लाड़लों को पढ़ाना भारी पड़ रहा है । परिजनों का आरोप है कि स्कूल ने इस साल फीस में अचानक 18 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है । जिसके बाद उन लोगों ने स्कूल के प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की तो प्रिंसिपल ने बात करने से साफ इंकार कर दिया और अब उन्हें स्कूल प्रभंधन की ओर से धमकी भी दी जा रही है । हर जगह से निराश होकर आज सभी अविभावकों ने एक बार फिर स्कूल के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने की माँग की है।