Home Breaking News नोएडा के सेक्टर 10 की एक कंपनी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने रातभर की पानी की बौछार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा के सेक्टर 10 की एक कंपनी में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने रातभर की पानी की बौछार

Share
Share

सेक्टर-10 के भूखण्ड नम्बर डी-14 में चल रही कंपनी में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। कंपनी मैनेजमेंट ने फायर ब्रिगेड और नोएडा पुलिस को जानकारी दी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने आसपास की कंपनियों को खाली करवा लिया था। हादसे में करोड़ों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई है।

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि रात करीब 2 बजे आग लगने की जानकारी दी गई थी। तत्काल दमकल की गाड़िया मोके पर भेजी गईं। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं है। बताया जा रहा है कि कंपनी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंपनी से कर्मचारियों को बाहर निकाला। आसपास की कंपनियों को भी सुरक्षा के मद्देनजर खाली करवा लिया गया। इस घटना के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों की अग्निशमन विभाग जांच कर रहा है।

See also  असम में 1179 ब्रू उग्रवादियों का आत्मसमर्पण, भारी मात्रा में हथियार किए सरेंडर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...