नोएडा। नोएडा के सेक्टर-63 में लाइन ठीक करते समय करंट लगने से लाइनमैन रवि गंभीर रूप से झुलस गया। शटडाउन लेने के बाद पोल पर लाइन ठीक करने के लिए चढ़ा था। उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है। फोर्टिस अस्पताल में लाइनमैन को भर्ती कराया गया। यहां से चिकित्सकों ने सफदरजंग के लिए उसे रेफर कर दिया है। वहीं, विद्युत निगम के अफसरों ने शटडाउन के बाद बिना अनुमति बिजली सुचारू करने पर संबंधित एसडीओ व जेई से जवाब तलब किया है। बताया जा रहा है कि अधिशासी अभियंता सचिन कुमार मौके पर पहुंच रहे हैं। मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने भी घटना का संज्ञान लिया है।
बताया जा रहा है कि सेक्टर 63 बी 29 के सामने बिजली का तार जोड़ने के लिए लाइनमैन रवि चढ़ा था। इस दौरान 11 वोल्टेज का करंट तार में दौड़ने लगा। इसकी वजह से वह बिजली के खंभे पर ही तारों के बीच लटक गया। तस्वीरों के देखकर ही लग रहा है कि उसकी हालत बेहद गंभीर है। फिलहाल इसे बिजली विभाग की लापरवाही मानी जा रही है।
- 000 वोल्टेज
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- के करंट गंभीर रूप से झुलसा लाइनमैन
- नोएडा के सेक्टर-63 में विधुत विभाग की
- लापरवाही के चलते 11