Home Breaking News नोएडा कोविड अस्पताल में स्टाफ ने CMS के तबादले में किया विरोध प्रदर्शन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा कोविड अस्पताल में स्टाफ ने CMS के तबादले में किया विरोध प्रदर्शन

Share
Share

नोएडा। सेक्टर 39 स्थित नोएडा कोविड अस्पताल में स्टाफ ने सीएमएस के तबादले के विरोध में धरने पर बैठ गए। अस्पताल में धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सीएमएस डॉ. रेणू अग्रवाल तुरंत पहुंचीं और धरना समाप्त कराया।

जिला अस्पताल की सीएमएस का तबादला मेरठ जिला महिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर हुआ है। रेणू अग्रवाल के पास ही सेक्टर 39 नोएडा कोविड अस्पताल का भी चार्ज है। शुक्रवार को डॉ. रेणू अग्रवाल के तबादले की जानकारी मिलने से समस्त स्टाफ नाखुश है। इसी तबादले के विरोध में स्टाफ जमा होना शुरू हो गए।

पूरा स्टॉफ शामिल हुआ

इसमें डॉक्टर, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया, सुरक्षाकर्मी आदि शामिल रहे। अस्पताल के 100 से अधिक कर्मियों ने सुबह करीब 11 बजे अस्पताल में धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सीएमएस के तबादले के विरोध में नारे भी लगाए। अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि सीएमएस डॉ. रेणू अग्रवाल ने कोविड अस्पताल में बहुत अच्छा काम किया है। स्टाफ के प्रति भी बेहद सपोर्टिव हैं। शासन ने उन्हें हटाकर सही नहीं किया है।

कर्मियों का विरोध करीब अपराह्न 2 बजे तक चला। इस दौरान सभी कर्मी विरोध में फर्श पर ही बैठे रहें। विरोध प्रदर्शन की जानकारी डॉ. रेणू अग्रवाल को हुई तो वह तुरंत कोविड अस्पताल पहुंचीं और धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। डॉ. रेणू अग्रवाल ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों का पालन करूंगी। जहां नवीन तैनाती दी जाएगी, उसका शत प्रतिशत निर्वहन कराया जाएगा।

टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित

फिलहाल कोरोना की रफ्तार खासी घटी है। इस कारण नोएडा कोविड अस्पताल के 30 से अधिक स्टाफ की ड्यूटी जिला अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम में लगा दी गई। शनिवार को विरोध प्रदर्शन के कारण कोई स्टाफ जिला अस्पताल नहीं पहुंचा। इसके चलते जिला अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित रहा। हालांकि अन्य कर्मियों ने स्थिति सम्भालने की कोशिश की। लेकिन टीकाकरण केंद्र पर पर्याप्त संख्या में कर्मी न होने के कारण लाभार्थी नाराज दिखे।

See also  बीजेपी को वोट देना इस मुस्लिम परिवार को पड़ गया भारी, गांव वालों ने हुक्का-पानी किया बंद

मरीजों को नहीं होने दी परेशानी

नोएडा कोविड अस्पताल में कोविड संक्रमित तीन मरीज भर्ती हैं। शनिवार की जब स्टाफ विरोध प्रदर्शन पर उतरा तो पहले ही कर्मियों को समझा दिया गया कि किसी भी मरीज को कोई परेशानी न होने दी जाए। अस्पताल के चिकित्सक, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय मरीजों के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी करेंगे। इसी का नतीजा रहा कि किसी मरीज को उपचार संबंधी कोई परेशानी नहीं हुई।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...