Home प्राधिकरण नोएडा प्राधिकरण नोएडा को मिली सौगात , नवरात्रि के शुभारम्भ पर शुरू हुआ एनटीपीसी अंडर पास , तो वहीँ 21 करोड़ की लागत से बना औषधि पार्क भी हुआ आज से शुरू …
नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

नोएडा को मिली सौगात , नवरात्रि के शुभारम्भ पर शुरू हुआ एनटीपीसी अंडर पास , तो वहीँ 21 करोड़ की लागत से बना औषधि पार्क भी हुआ आज से शुरू …

Share
Share

उत्तर प्रदेश की शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा शहर को आज सरकार और प्राधिकरण द्वारा 78 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात मिली हैं। आपको बता दे कि नोएडा के सेक्टर 21 और 24 अंडरपास का आज उद्धघाटन प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना ने किया जोकि 55.55 करोड़ रुपए की लागत से बना है, इस अंडरपास से अब लोगों को सेक्टर 12/22, सेक्टए 24, 25A, 32 और 33A सेक्टर जाने में आसानी होंगी। वही इस अंडरपास लंबाई लगभग 640 मीटर है, साथ ही दो दो लैन की दो कैरिज वे हैं दोनों कैरिज वे के द्वारा 2 मीटर छोड़ी सेंट्रल वर्ज हैं। इस अंडरपास को बनाने की शुरुवात  जून  2015 को हुई थी जिसका आज उद्धघाटन किया हैं वही इस अंडरपास की दीवारों पर भारतीय  परम्परा  को दर्शाने वाली पेंटिंग की गई हैं। जोकि देखने मे काफी आकर्षित हैं। वही दूसरी तरफ सेक्टर 91 में 21.96 करोड़ की लागत से बना हर्बल ओषधि पार्क का उद्धघाटन भी मंत्री सतीश महाना ने किया हैं। नोएडा वासियो को दी गयी इन सौगातों का उद्धघाटन खुद प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने किया जिसमें उनके साथ केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा स्थानीय विधायक पंकज सिंह, जिलाधिकारी व प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।

See also  कई बड़े मुद्दों पर मुहर लगाने के लिए यूपी विधानसभा चुनाव के बाद होगी नोएडा प्राधिकरण की अहम बैठक
Share
Related Articles