Home Breaking News नोएडा पुलिस का एक्शन मोड , मुठभेड़ के बाद 5 बाबरिया गैंग के बदमाशों को दबोचा , घायल 3 बदमाश 25-25 के इनामी .
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

नोएडा पुलिस का एक्शन मोड , मुठभेड़ के बाद 5 बाबरिया गैंग के बदमाशों को दबोचा , घायल 3 बदमाश 25-25 के इनामी .

Share
Share
आज का दिन नोएडा पुलिस के लिए काफी भाग्यशाली रहा है जहाँ दिन में शातिर गाँजा तस्करों को पुलिस ने सलाखों के पीछे पंहुचाया है वहीँ रात होते होते नोएडा के सेक्टर 14 A में पुलिस का बदमाशों से सामना हो गया । मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाशों को गोली लगी है वहीँ   इनके 2 और साथियों पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस को मौके से एक हाइवा डम्पर , अवैध असलहे , जिंदा कारतूस समेत लूट के तकरीबन डेढ़ लाख रुपये नगद बरामद किए हैं । सभी बदमाश बाबरिया गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं ।  फिलहाल पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इनके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है ।                                         
तीनों बदमाश बाबरिया गैंग के सक्रिय सदस्य हैं जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है वहीँ मौके से पुलिस ने इनके 2 और साथियों को गिरफ्तार किया है ।वहीँ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुखबिर से सूचना  मिली थी कि कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने के मकसद से क्षेत्र में घूम रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों   को नोएडा के सेक्टर 14 A के नाले के पास घेर कर रोकने का  इशारा किया लेकिन बदमाशों ने रुकने की वजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में 3 बदमाशों के गोली लगी है जिन्हें  इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । वहीँ इनके 2 साथियों को भी पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार किया है वहीँ मौके से पुलिस को एक हाइवा डम्पर , अवैध असलहे , समेत लूट के डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए हैं । पाँचों बदमाश बाबरिया गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और घायल बदमाशों पर पुलिस द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित है । पूछताछ में मालूम चला है कि कुछ माह पहले नोएडा के सेक्टर 29 में हुई लूट में भी ये लोग शामिल थे वहीँ बरामद डम्पर भी इन्होंने दादरी क्षेत्र से लूटा था । फिलहाल आस पास के जनपदों में भी इनके बारे में जानकारी कर इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है                
See also  अब जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पर संकट। एसडीएम ने कब्जा मुक्त करने का दिया आदेश लगाया भारी मोअवज़ा किया आरोपित
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...