गौतमबुद्ध नगर: जनपद गौतम बुध नगर द्वारा वांछित अपराधियों के निरंतर चलाए जा रहे अभियान में नोएडा थाना फेस थर्ड के बहलोलपुर चौकी इंचार्ज सुमित कुमार और उनकी टीम द्वारा 2 साथी अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं जिनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल जो फर्जी नंबर प्लेट की है और 2 अवैध चाकू बरामद किए आपको बता दें जिन दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है जिनमें एक का नाम योगेश दूसरे का नाम सूरज है योगेश नूरानी के ऑफिस के पास चोटपुर कॉलोनी में रहता है सूरज छजारसी कॉलोनी में सूरज इससे पहले भी जेल जा चुका है जिसकी उम्र 19 वर्ष है योगेश की उम्र 18 वर्ष है दोनों ही शातिर किस्म के बदमाश है जिनको फेज 3 पुलिस द्वारा सब्जी मंडी बड़ी लाइट के नीचे तिहाई छजारसी से गिरफ्तार किया गया है।