नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के नेतृत्व आज नोएडा वासियों ने नोएडा प्राधिकरण का घिराव किया। जिसको देखते हुए मोके पर भारी पुलिस फ़ोर्स भी मौजूद रही। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा, हम अपना हक़ लेकर ही हटेंगे, पूरा नोएडा ठप कर देंगे। बीजेपी समेत कई राजनीतिक संगठन मौजूद रहे। नोएडा प्राधिकरण की नीतियों के विरोध में नोएडा के हजारों उद्यमियों के समर्थन में कई सामाजिक संगठन और राजनैतिक पार्टियां सड़कों पर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ उतर आई हैं। सेक्टर 6 नोएडा अथॉरिटी में प्रदर्शन कर रहे लोग धरने पर बैठ गये हैं। एन॰ई॰ए॰ अध्यक्ष विपिन मल्हन ने प्राधिकरण पर हमला बोलते हुए कहा कि प्राधिकरण ख़ुद कमाएंगे और ख़ुद खाएँगे। इस शहर में पीएम मोदी कोई योजना लाते हैं तो उसका फ़ायदा ग़रीब वर्ग कों कोई फ़ायदा नहीं मिलता है। सीएम योगी कोई योजना लागू करते हैं तो हम लोगों में से किसी को योजना का फ़ायदा नहीं मिलता है। 48 साल बाद ना तो हम लोगों का मकान, ना हमहारी फ़ैक्टरी ना ज़मीन ना दुकान कुछ भी नहीं रहेगा हमहारे पास। 48 साल बाद नोएडा प्राधिकरण हम लोगों से फिर रीन्यू के नाम पर करोड़ों रुपय वसूलेगा। साथ ही प्राधिकरण ने हम लोगों कि फ़ैक्टरी के बाहर की ज़मीन भी पार्किंग माफ़िया को दे दी है। इसलिए जब तक पार्किंग माफ़िया और नोएडा फ़्री होल्ड नहीं होगा ये प्रदर्शन जारी रहेगा । आप को बता दें कि नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन, फोनरवा, कोनरवा, नो