Home Breaking News नोएडा प्राधिकरण की नीतियों के खिलाफ नोएडा वासियों का हल्ला बोल , हजारों की संख्या में नोएडा वासियों ने किया प्रशिकरण का घेराव |
Breaking Newsनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणराजनीति

नोएडा प्राधिकरण की नीतियों के खिलाफ नोएडा वासियों का हल्ला बोल , हजारों की संख्या में नोएडा वासियों ने किया प्रशिकरण का घेराव |

Share
Share

नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के नेतृत्व आज नोएडा वासियों ने नोएडा प्राधिकरण का घिराव किया। जिसको देखते हुए मोके पर भारी पुलिस फ़ोर्स भी मौजूद रही। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा, हम अपना हक़ लेकर ही हटेंगे, पूरा नोएडा ठप कर देंगे। बीजेपी समेत कई राजनीतिक संगठन मौजूद रहे। नोएडा प्राधिकरण की नीतियों के विरोध में नोएडा के हजारों उद्यमियों के समर्थन में कई सामाजिक संगठन और राजनैतिक  पार्टियां सड़कों पर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ उतर आई हैं। सेक्टर 6 नोएडा अथॉरिटी में प्रदर्शन कर रहे लोग धरने पर बैठ गये हैं। एन॰ई॰ए॰ अध्यक्ष विपिन मल्हन ने प्राधिकरण पर हमला बोलते हुए कहा कि प्राधिकरण ख़ुद कमाएंगे और ख़ुद खाएँगे। इस शहर में पीएम मोदी कोई योजना लाते हैं तो उसका फ़ायदा ग़रीब  वर्ग कों कोई फ़ायदा नहीं मिलता है। सीएम योगी कोई योजना लागू करते हैं तो हम लोगों में से किसी को योजना का फ़ायदा नहीं मिलता है। 48 साल बाद ना तो हम लोगों का मकान, ना हमहारी फ़ैक्टरी ना ज़मीन ना दुकान कुछ भी नहीं रहेगा हमहारे पास। 48 साल बाद नोएडा प्राधिकरण हम लोगों से फिर रीन्यू के नाम पर करोड़ों रुपय वसूलेगा। साथ ही प्राधिकरण ने हम लोगों कि फ़ैक्टरी के बाहर की ज़मीन भी पार्किंग माफ़िया को दे दी है। इसलिए जब तक पार्किंग माफ़िया और नोएडा फ़्री होल्ड नहीं होगा ये प्रदर्शन जारी रहेगा  । आप को बता दें कि नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन, फोनरवा, कोनरवा, नोएडा लोक मंच, किसान मोर्चा, नोएडा ऐपराल एक्स्पोर्ट क्लस्टर,आई.आई.ए, नोएडा व्यापार मंडल, भारत विकास परिषद, लघु उद्योग भारती, श्री जी गौ सदन, राजस्थान कल्याण परिषद समेत कई संस्था सड़कों पर उतरकर प्राधिकरण से मुक्त करने को लेकर धरने पर बैठे हैं।

See also  वेस्ट इंडीज के कोच ने लिया बड़ा फैसला, T20 वर्ल्ड कप से टीम के बाहर होने का असर
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...