नोएडा प्राधिकरण ने आज शहरवासियों दो बेहतरीन सौगात दी हैं, जहां सेक्टर 80 में कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन प्रोसेसिंग प्लांट तो वहीं सेक्टर 91 में स्थित मेडिसिन पार्क में लेजर लाइट एन्ड साउंड शो की शुरुआत की गई,उद्धघाटन समारोह में स्थानीय विधायक, साँसद, प्राधिकरण की सीईओ समेत तमाम आला अधिकारी और शहर वासी मौजूद रहे।
एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान नोएडा प्राधिकरण द्वारा दो बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया,जिसमे कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन प्रोसेसिंग प्लांट और मेडिसिन पार्क में लेजर लाइट एन्ड साउंड शो शामिल थे,जहाँ सेक्टर 80 में कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन प्रोसेसिंग प्लांट वहीं सेक्टर 91 स्थित मेडिसिन पार्क में लेजर लाइट एन्ड साउंड शो का शुभारंभ किया गया,कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन प्रोसेसिंग प्लांट द्वारा शहर में निर्माण और विध्वंस के बाद बचने वाले मलबे को इस्तेमाल करके उपयोगी सामान बनाया जाएगा, इस प्रोजेक्ट को बनाने की लागत करीब 22.50 करोड़ रुपए आई है, वहीं सेक्टर 91 स्थित मेडिसन पार्क 445 लाख रुपए की लागत से लेजर लाइट एन्ड साउंड शो बनाया गया है जहां पार्क में हर तरह के औषधि पेड़ पौधे का लाभ लोग उठा सकते हैं वही लेजर लाइट शो और म्यूज़िक से उनका और मनोरंजन होगा, इस शो का आनंद लेने के लिए लोगों को किसी तरह का शुल्क देने की भी आवश्यकता नहीं है ,आपको तस्वीरों में देख सकते हैं कि लेजर लाइट शो कितना बेहतरीन है
नोएडा प्राधिकरण ने आज शहरवासियों दो बेहतरीन सौगात दी हैं, जहां सेक्टर 80 में कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन प्रोसेसिंग प्लांट तो वहीं सेक्टर 91 में स्थित मेडिसिन पार्क में लेजर लाइट एन्ड साउंड शो की शुरुआत की गई,उद्धघाटन समारोह में स्थानीय विधायक, साँसद, प्राधिकरण की सीईओ समेत तमाम आला अधिकारी और शहर वासी मौजूद रहे।
एक रंगारंग कार्यक्रम के दौरान नोएडा प्राधिकरण द्वारा दो बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया,जिसमे कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन प्रोसेसिंग प्लांट और मेडिसिन पार्क में लेजर लाइट एन्ड साउंड शो शामिल थे,जहाँ सेक्टर 80 में कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन प्रोसेसिंग प्लांट वहीं सेक्टर 91 स्थित मेडिसिन पार्क में लेजर लाइट एन्ड साउंड शो का शुभारंभ किया गया,कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन प्रोसेसिंग प्लांट द्वारा शहर में निर्माण और विध्वंस के बाद बचने वाले मलबे को इस्तेमाल करके उपयोगी सामान बनाया जाएगा, इस प्रोजेक्ट को बनाने की लागत करीब 22.50 करोड़ रुपए आई है, वहीं सेक्टर 91 स्थित मेडिसन पार्क 445 लाख रुपए की लागत से लेजर लाइट एन्ड साउंड शो बनाया गया है जहां पार्क में हर तरह के औषधि पेड़ पौधे का लाभ लोग उठा सकते हैं वही लेजर लाइट शो और म्यूज़िक से उनका और मनोरंजन होगा, इस शो का आनंद लेने के लिए लोगों को किसी तरह का शुल्क देने की भी आवश्यकता नहीं है ,आपको तस्वीरों में देख सकते हैं कि लेजर लाइट शो कितना बेहतरीन है