Home Breaking News नोएडा में अजीब हादसा, बड़ी बहन ने डांटा तो भाई ने फांसी लगाकार की आत्महत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में अजीब हादसा, बड़ी बहन ने डांटा तो भाई ने फांसी लगाकार की आत्महत्या

Share
Share

नोएडा। नोएडा में एक युवती ने कथित तौर पर अपनी बड़ी बहन से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। बहन ने युवती को किसी बात के लिए डांट दिया था। वहीं एक अन्य मामले में एक नव विवाहिता ने कथित तौर पर मानसिक तनाव के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो पुरूषों की संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले भी सामने आए हैं। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के कुलेसरा गांव में रहने वाली कुमारी नीरज (22 वर्ष) ने मंगलवार रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि नीरज अपनी बड़ी बहन के यहां रह रही थी और किसी बात पर बड़ी बहन ने उसे डांट दिया था जिससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में सेक्टर 27 के F-ब्लॉक में रहने वाली आराध्या पाठक (22 वर्ष) पत्नी ओमप्रकाश पाठक ने कथित तौर पर मानसिक तनाव के चलते मंगलवार रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आराध्या की छह माह पहले ही शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि उसके मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है और अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं, तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्र में रहने वाले संजय कुमार की कल संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 40 में रहने वाले व्यवसायी सत्येंद्र सिंह का शव उनके घर पर मिला है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

See also  नोएडा में अब पार्किंग की नो टेंशन, Noida Authority Parksmart ऐप हर मुश्किल करेगा आसान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

बिना लाइसेंस दुकान या रेस्टोरेंट चलाया तो खैर नहीं! नोएडा प्रशासन का सख्त निर्देश

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में खाद्य पदार्थ के रेस्टोरेंट या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

तुम्हें कोई नहीं मारेगा, वापस आ जाओ; भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सामने आई सीमा हैदर की बहन

नोएडा: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को भी...